बोर्ड एग्जाम में जल्दी लिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, राइटिंग स्पीड होगी तेज

सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी समेत कई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होने जा रही हैं। कई बार राइटिंग स्पीड कम होने की वजह से स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में मात खा जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको परीक्षा में तेज और प्रभावी ढंग से लिखने का तरीका बताएंगे।

बोर्ड एग्जाम की शुरुआत
01 / 05

बोर्ड एग्जाम की शुरुआत

सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी समेत कई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होने जा रही हैं। वहीं, अन्य राज्यों में भी जल्द ही 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

तय समय में पूरा होगा पेपर
02 / 05

तय समय में पूरा होगा पेपर

कई बार राइटिंग स्पीड कम होने की वजह से स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में मात खा जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको परीक्षा में तेज और प्रभावी ढंग से लिखने का तरीका बताएंगे। स्टूडेंट्स यहां दिए गए कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके तय समय के अंदर पेपर पूरा कर सकेंगे।

पोश्चर का रखें ध्यान
03 / 05

पोश्‍चर का रखें ध्यान

बोर्ड एग्जाम में लिखते समय स्टूडेंट्स अपने पोश्‍चर का खास ध्यान रखें। अपनी पीठ सीधी रखें और सुनिश्चित करें कि आपके पैर फर्श पर सीधे टिके हुए हैं। लिखते वक्त केवल अपने हाथ यानी पंजे को हिलाने कि जगह पूरे बाजू को मूव करें। इससे आपकी राइटिंग स्पीड में काफी सुधार होगा।

सही पेन या पेंसिल का उपयोग
04 / 05

सही पेन या पेंसिल का उपयोग

बोर्ड एग्जाम में राइटिंग स्पीड बढ़ाने के लिए ऐसे पेन या पेंसिल का उपयोग करें, जिसे आपको जोर से दबाने की आवश्यकता न पड़े। ध्यान रहे कि लिखते समय आपका हाथ आरामदायक स्थिति में हो और उसमें ऐंठन या थकान न हो।

रोज करें अभ्यास
05 / 05

रोज करें अभ्यास

ध्यान रखें कि बोर्ड एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स जितना अधिक अभ्यास करेंगे, लिखावट उतनी ही तेज और साफ-सुथरी होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited