Resume में भूलकर ना करें ये गलतियां, हाथ से निकल सकती है नौकरी

How To Prepare Resume: कहीं भी नौकरी के लिए सबसे पहले आपको अपना रिज्यूमे तैयार करना होता है। इसी के आधार पर जॉब इंटरव्यू या टेस्ट के लिए सेलेक्शन (How To Prepare Resume) होता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह आपका फर्स्ट इंप्रेशन होता है। हालांकि अक्सर लोग अपने रिज्यूमे में कुछ ऐसी गलती कर बैठते हैं जो नौकरी में बाधा बन (How To Prepare Resume For Fresher) जाती है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिसे करने से आपको बचना चाहिए।

ना करें इसका जिक्र
01 / 05

ना करें इसका जिक्र

ध्यान रहे कभी भी रिज्यूमे में कॉलेज से पास आउट का साल ना लिखें। यदि आप हाल फिलहाल में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट हैं तो ही इसका जिक्र करें।

लंबे पैराग्राफ लिखने से बचें
02 / 05

लंबे पैराग्राफ लिखने से बचें

अधिकतर लोग रिज्यूमे में लंबे पैराग्राफ लिख देते हैं। ऐसे में आपको रिज्यूमे में लंबे पैराग्राफ लिखने से बचना चाहिए। रिक्रूटर कभी भी आपके लंबे पैराग्राफ नहीं पढ़ता है।

भाषाओं का जिक्र
03 / 05

भाषाओं का जिक्र

यदि भाषा से संबंधित जॉब के लिए आपने अप्लाई नहीं किया है तो अनावश्यक इसमें तीन चार भाषाओं का जिक्र करने से बचें।

ज्यादा लंबा एड्रेस ना लिखें
04 / 05

ज्यादा लंबा एड्रेस ना लिखें

कई लोग रिज्यूमे में अपने घर का पूरा एड्रेस, जिला, राज्य, पिन कोड सब लिख देते हैं। आपको एड्रेस ज्यादा लंबा लिखने से बचना चाहिए। यहां आपके एड्रेस का कोई काम नहीं होता है।

पहले दें ये जानकारी
05 / 05

पहले दें ये जानकारी

इसके अलावा अधिकतर लोग रिज्यूमे में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सबसे नीचे लिख देते हैं। ध्यान रहे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सबसे ऊपर यानी नाम के नीचे लिखें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited