डाक विभाग में कैसे मिलती है नौकरी, जानें पोस्ट मैन से लेकर ब्रांच पोस्ट मास्टर की सैलरी

How To Get Job In Post Office: आज भी अधिकतर युवा डाक विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। डाक विभाग हर साल अनेक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है। यहां नौकरी के लिए पदानुसार अलग अलग शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया होता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि डाक विभाग में नौकरी कैसे मिलती है। इसके लिए कौन सी परीक्षा होती है।

कैसे मिलती है पोस्ट ऑफिस में नौकरी
01 / 05

कैसे मिलती है पोस्ट ऑफिस में नौकरी

अगर आप भी डाक विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं कि डाक विभाग में नौकरी कैसे मिलती है। इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन और सेलेक्शन प्रोसेस होता है।

इन पदों पर होती है भर्ती
02 / 05

इन पदों पर होती है भर्ती

भारतीय डाक विभाग पोस्ट मैन, ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर, डाक सेवक से लेकर तमाम पदों पर भर्ती निकालता है। यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं पास होना चाहिए। वहीं ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अवाश्यक है।

कितनी होनी चाहिए एज लिमिट
03 / 05

कितनी होनी चाहिए एज लिमिट

वहीं यहां आवेदन के लिए आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। इसके अलावा यहां आरक्षित वर्ग ओबीसी, एससी, एसटी और विकलांग को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाती है।

कैसे होता है एग्जाम पैटर्न
04 / 05

कैसे होता है एग्जाम पैटर्न

डाक विभाग में भर्ती के लिए एग्जाम पैटर्न की बात करें तो यहां जनरल इंग्लिश, जनरल नॉलेज, रीजनिंग, करंट अफेयर्स और मैथमेटिक्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। ध्यान रहे यहां सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं। साथ ही निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होता है। हालांकि ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाता है।

कितनी होती है सैलरी
05 / 05

कितनी होती है सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय डाक विभाग में साधार डाक सेवक की सैलरी 12000 से 20000 रुपये होती है। जबकि अधिकारियों के पद पर सैलरी ज्यादा होती है। हालांकि इसकी हम आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited