NASA में कैसे मिलती है इंटर्नशिप, जानें कितना मिलता है स्टाइपेंड

How To Get An Internship At Nasa:नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) अमेरिका की सरकारी अंतरिक्ष एजेंसी है। नासा का गठन 29 जुलाई 1958 को हुआ था। ऐसे में यदि आप भी नासा में इंटर्नशिप का मौका तालाश रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA के ऑफिस ऑफ STEM इंगेजमेंट (OSTEM) हाई स्कूल और कॉलेज के छात्रों को अपने यहां पेड इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। ऐसे में यहां आप जान सकते हैं कि NASA में कैसे मिलेगी इंटर्नशिप? कितना मिलेगा स्टाइपेंड? यहां जान लीजिए।

NASA में समर पेड इंटर्नशिप
01 / 05

NASA में समर पेड इंटर्नशिप

अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA में इंटर्नशिप करना चाह रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। Nasa के ऑफिस ऑफ STEM इंगेजमेंट (OSTEM) हाईस्कूल और कॉलेज के छात्रों को अपने यहां पर समेर पेड इंटर्नशिप का मौका दे रहा है।

समर इंटर्नशिप की आखिरी तारीख
02 / 05

समर इंटर्नशिप की आखिरी तारीख

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक समर इंटर्नशिप की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2025 है। जबकि फॉल (Fall) सीजन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई 2025 है।

समर इंटर्नशिप के लिए एजिलिबिलिटी
03 / 05

समर इंटर्नशिप के लिए एजिलिबिलिटी

वहीं यहां इंटर्नशिप के लिए एलिजिबिलिटी की बात करें तो नासा OSTEM इंटर्नशिप के लिए आवेद करने वाला ठात्र अमेरिकी नागरिक होना चाहिए। साथ ही आवेदन करते समय उसकी उम्र के से कम 16 साल होनी चाहिए। अधिक जानकारी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

जान लीजिए एज लिमिट
04 / 05

जान लीजिए एज लिमिट

वहीं आवेदन करते समय अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए। इसके अलावा 4.0 के स्केल पर कम से कम 3.0 जीपीए होना चाहिए।

कितना मिलता है स्टाइपेंड
05 / 05

कितना मिलता है स्टाइपेंड

यहां इंटर्नशिप करन वाले अभ्यर्थियों को NASA की ओर से एक निश्चित स्टाइपेंड दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited