UPSC के लिए पढ़ लें ये 6 बुक्स, पहले प्रयास में होंगे पास

यूपीएससी सिविल सर्विस 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके लिए 18 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विस 2025 में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा। यूपीएससी की तैयारी घर पर करने के लिए बेस्ट बुक्स के नाम आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं।

एम लक्ष्मीकांत
01 / 06

एम लक्ष्मीकांत

एम लक्ष्मीकांत की किताब भारत की राजव्यवस्था से आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं। इसके छठे और सातवें संस्करण से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

इकोनॉमिक्स
02 / 06

इकोनॉमिक्स

इकोनॉमिक्स की तैयारी के लिए नितिन सिंघानिया की भारतीय अर्थव्यवस्था किताब पढ़ सकते हैं। यह किताब यूपीएससी उम्मीदवारों को स्पष्ट तरीके से आधिकारिक डेटा प्रदान करने के लिए मशहूर है।

इतिहास के लिए
03 / 06

इतिहास के लिए

UPSC में इतिहास की तैयारी के लिए NCERT Books के अलावा पूनम दलाल दहिया की किताब पढ़ सकते हैं। पूनम दलाल दहिया ने 2 किताबें लिखी हैं. पहली का टाइटल 'Ancient and Medieval India' और दूसरी का'Modern India' है।

भूगोल की तैयारी
04 / 06

भूगोल की तैयारी

यूपीएससी सिविल सर्विस में विश्व भूगोल की तैयारी के लिए मजिद हुसैन की किताब पढ़ सकते हैं। यह एक व्यापक रूप से पढ़ी जाने वाली संदर्भ पुस्तक है जो भारत के भौगोलिक परिदृश्य के प्रासंगिक विषयों को व्यवस्थित और व्यापक तरीके से पेश करती है।

विदेश नीति
05 / 06

विदेश नीति

विदेश नीति या अंतर्राष्ट्रीय संबंध की तैयारी के लिए आप राजीव सीकरी की India's Foreign Policy किताब पढ़ें। इस किताब में पड़ोसी देश से लेकर विश्व के साथ भारत के संबंध को पढ़ सकते हैं।

साइंस एंड टेक्नोलॉजी
06 / 06

साइंस एंड टेक्नोलॉजी

यूपीएससी में साइंस एंड टेक्नोलॉजी की तैयारी के लिए रवि अग्रहरी की किताब पढ़ सकते हैं। इसके 8वें संस्करण में मॉडर्न टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited