पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल की बहू है ये राजस्थानी छोरी, यूपीएससी में टॉप रैंक लाकर रचा इतिहास

देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारिओं की जब बात होती है तो परी बिश्नोई काम नाम टॉप पर आता है। वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार की बहू हैं। राजस्थान के बीकानेर से ताल्लुक रखने वाली परी बिश्नोई अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं। साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी। उनके पति हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक थे लेकिन हाल ही में हुए चुनाव में उन्हें हार मिली है।

बिश्नाई समाज की पहली महिला आईएएस
01 / 07

बिश्नाई समाज की पहली महिला आईएएस

राजस्थान के बीकानेर से ताल्लुक रखने वाली परी बिश्नोई अपने समाज की पहली महिला आईएएस ऑफिसर हैं। साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक की थी।

परी बिश्नोई राजस्थान से
02 / 07

परी बिश्नोई राजस्थान से

आईएएस परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर जिले से हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से ली।

पूर्व सीएम भजन लाल की बहू
03 / 07

पूर्व सीएम भजन लाल की बहू

देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारिओं की जब बात होती है तो परी बिश्नोई काम नाम टॉप पर आता है। वह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार की बहू हैं।

ऐसा है परिवार
04 / 07

ऐसा है परिवार

उनके पिता मनीराम बिश्नोई एक वकील है। वहीं, उनकी मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में GRP थानाधिकारी है। उनके दादा जी नोखा जिले के काकडा के 4 बाद सरपंच रहे हैं।

24 की उम्र में आईएएस
05 / 07

24 की उम्र में आईएएस

परी ने डीयू से ग्रेजुएशन की और UPSC की तैयारी में लग गई। अपनी मेहनत और लगन के बल पर परी बिश्नोई ने महज 24 साल की उम्र में बनकर एक मिसाल कायम की।

डीयू से शिक्षा
06 / 07

डीयू से शिक्षा

परी बिश्नोई उच्चतर पढ़ाई के लिए दिल्ली आईं और दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज में एडमिशन लिया। आईएएस परी बिश्नोई ने यूपीएससी से पहले नेट-जेआरएफ की परीक्षा भी पास की थी।

रसूखदार है ससुराल
07 / 07

रसूखदार है ससुराल

उनके पति हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक थे लेकिन हाल ही में हुए चुनाव में उन्हें हार मिली है। उनके ससुर कुलदीप बिश्नोई भी राजनीति में हैं और सांसद रह चुके हैं। कुलदीप बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited