Guru Nanak Jayanti 2025: छात्रों का जीवन बदल देंगे गुरु नानक देव के प्रभावशाली कोट्स, 'जिसका खुद पर विश्वास नहीं....'

गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं सभी उम्र के लोगों को, खासकर गाइडेंस और मोटिवेशन चाहने वाले स्टूडेंट्स को प्रेरणा देती हैं। आज, 5 नवंबर 2025 को, गुरु नानक जयंती पूरी दुनिया में जोश, खुशी और भक्ति के साथ मनाई जा रही है। उनकी समझ सेल्फ-डिसिप्लिन, ज्ञान, विनम्रता और लगन के महत्व पर जोर देती है - ये ऐसे गुण हैं जो एकेडमिक और पर्सनल डेवलपमेंट के लिए जरूरी हैं।

जिसका खुद पर विश्वास नहीं है वह कभी भगवान पर विश्वास नहीं कर सकता।
01 / 05
Image Credit : Canva

'जिसका खुद पर विश्वास नहीं है, वह कभी भगवान पर विश्वास नहीं कर सकता।'

छात्रों को खुद पर विश्वास करना आना चाहिए, क्योंकि किसी भी लक्ष्य को पाने की पहली 'खुद पर विश्वास' है। गुरु नानक स्टूडेंट्स को याद दिलाते हैं कि आत्मविश्वास और अंदरूनी ताकत को समझें, ये आगे बढ़ने और सफलता की नींव की तरह है। अपनी काबिलियत पर विश्वास न हो तो चुनौतियां बहुत बड़ी लग सकती हैं। (Guru Nanak Jayanti 2025 Educational Quotes) जो स्टूडेंट्स खुद पर विश्वास दिखाते हैं, वे पढ़ाई में बेहतर तरीके से व लगन से मन लगा सकते हैं।

वही बोलो जिससे तुम्हें इज्जत मिले।
02 / 05
Image Credit : Canva

“वही बोलो जिससे तुम्हें इज्जत मिले।”

गुरु नानक शब्दों की ताकत पर ज़ोर देते हैं और स्टूडेंट्स को सोच-समझकर और जिम्मेदारी से बात करने के लिए बढ़ावा देते हैं। स्कूल या कॉलेज के माहौल में, इज्जतदार और ईमानदार बातचीत से टीचर्स, साथियों और मेंटर्स के साथ बेहतर रिश्ते बनते हैं। गॉसिप, नेगेटिविटी या नुकसान पहुंचाने वाली बातें न करने से भरोसे और मिलकर काम करने का माहौल बनता है। सोच-समझकर बोलने की प्रैक्टिस करने से, स्टूडेंट्स को न केवल इज्जत मिलती है, बल्कि उनकी सोच में भी क्लैरिटी आती है।

अपने मन पर काबू पाकर आप दुनिया को जीत सकते हैं।
03 / 05
Image Credit : Canva

“अपने मन पर काबू पाकर, आप दुनिया को जीत सकते हैं।”

सेल्फ-डिसिप्लिन और फोकस एकेडमिक और पर्सनल सफलता के लिए बहुत जरूरी हैं। गुरु नानक सिखाते हैं कि विचारों और भावनाओं को कंट्रोल करने से स्टूडेंट्स ध्यान भटकने, टालमटोल और स्ट्रेस से बच सकते हैं। मन पर काबू पाकर, सीखने वाले साफ सोच, लगन और शांत इरादे के साथ पढ़ाई कर सकते हैं। (Guru Nanak Jayanti 2025 Motivational Quotes) यह कोट स्टूडेंट्स को कॉन्संट्रेशन, टाइम मैनेजमेंट और सेल्फ-कंट्रोल की आदतें डेवलप करने के लिए प्रेरित करता है, जो लंबे समय के लक्ष्यों को पाने के लिए जरूरी हैं।

जिन्होंने प्यार किया है उन्होंने ही भगवान को पाया है।
04 / 05
Image Credit : Canva

“जिन्होंने प्यार किया है, उन्होंने ही भगवान को पाया है।”

प्यार, दया और सहानुभूति एकेडमिक अचीवमेंट जितनी ही जरूरी हैं। गुरु नानक के शब्द स्टूडेंट्स को याद दिलाते हैं कि दूसरों की देखभाल करना और अच्छे रिश्ते बनाना सीखने के अनुभव को बेहतर बनाता है। दया और सहयोग के काम न केवल एक सपोर्टिव माहौल बनाते हैं, बल्कि इमोशनल इंटेलिजेंस को भी बढ़ावा देते हैं। जो स्टूडेंट्स खुले दिल से सीखते हैं, उनमें मकसद और बैलेंस की भावना डेवलप होती है, और वे समझते हैं कि सच्ची सफलता में नैतिक और इमोशनल ग्रोथ भी शामिल है। यह सीख सीखने वालों को दोस्ती बढ़ाने, मिलकर काम करने और दिमागी तरक्की के साथ-साथ एक सम्मानजनक, सबको साथ लेकर चलने वाली सोच डेवलप करने के लिए मोटिवेट करती है।

दुनिया में कोई भी इंसान धोखे में न रहे। गुरु के बिना कोई भी दूसरी तरफ पार नहीं जा सकता।
05 / 05
Image Credit : Canva

“दुनिया में कोई भी इंसान धोखे में न रहे। गुरु के बिना कोई भी दूसरी तरफ पार नहीं जा सकता।”

आगे बढ़ने के लिए गाइडेंस लेना बहुत जरूरी है। गुरु नानक ने एक स्टूडेंट की यात्रा को आकार देने में मेंटर्स, टीचर्स और रोल मॉडल्स के महत्व पर जोर दिया है। ज्ञान और समझ सबसे अच्छी तरह से उन लोगों के गाइडेंस, प्रोत्साहन और सपोर्ट से मिलती है जिन्हें जीवन या सीखने का अनुभव है। (Guru Nanak Jayanti 2025 Inspirational Quotes) जो स्टूडेंट्स मेंटरशिप की अहमियत को समझते हैं, वे चुनौतियों का सामना करने, सही लक्ष्य तय करने और सोच-समझकर फैसले लेने के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited