दिल्ली विश्वविद्यालय या फिर JNU, जानें कौन सी यूनिवर्सिटी है बेस्ट

​दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दोनों ही देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती हैं। हालांकि, हर स्टूडेंट के मन में ये सवाल जरूर आता है कि डीयू और जेएनयू में से कौन सी यूनिवर्सिटी बेहतर है।

बेस्ट कॉलेज की तलाश
01 / 05

बेस्ट कॉलेज की तलाश

सीबीएसई समेत कई बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षाएं जारी हैं। वहीं, कुछ बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के नतीजे भी घोषित करने वाले हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स अभी से देश के बेस्ट कॉलेज की तलाश में लग गए हैं।

प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी
02 / 05

प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और जवाहलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दोनों ही देश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती हैं। हालांकि, हर स्टूडेंट के मन में ये सवाल जरूर आता है कि डीयू और जेएनयू में से कौन सी यूनिवर्सिटी बेहतर है।

फीस में अंतर
03 / 05

फीस में अंतर

इसका जवाब जानने के लिए हमें NIRF, फीस और कोर्स सहित अन्य कई पहलुओं को समझना होगा। सबसे पहले फीस की बात करें तो डीयू के मुकाबले जेएनयू की हॉस्टल और कोर्स की फीस भी काफी कम है।

NIRF रैंकिंग
04 / 05

NIRF रैंकिंग

वहीं, NIRF 2024 में यूनिवर्सिटी कैटेगरी में जेएनयू को दूसरा स्थान मिला था। जबकि, डीयू ने छठें स्थान पर जगह बनाई थी। वहीं, ओवरऑल NIRF रैंकिंग की बात करें तो इसमें जेएनयू की 10वीं रैंक और डीयू की 15वीं रैंक थी।

कई मुद्दों पर जागरुकता
05 / 05

कई मुद्दों पर जागरुकता

जेएनयू और डीयू दोनों के स्टूडेंट्स सामाजिक, राजनीतिक और इकोनॉमिक मुद्दों को लेकर जागरूक हैं। जेएनयू राजनीतिक मुद्दों के लिए और डीयू कल्चरल लाइफ, पार्टी और फेस्ट के लिए अधिक वाइब्रेंट माना जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited