पिता Indian Army से रिटायर और बेटी बनी सीबीएसई टॉपर, बड़े होकर बनना चाहती है IAS

CBSE 12th topper khushi shekhawat Success story: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गया है। राजस्थान के सीकर जिले की होनहार छात्रा खुशी शेखावत ने 500 में से 499 अंक हासिल कर 99.80% स्कोर किया है और CBSE 12वीं में टॉपर बनी हैं।

सीबीएसई के नतीजे जारी
01 / 05

सीबीएसई के नतीजे जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हो गया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन जारी कर दिए।

सीकर की खुशी सेकंड टॉपर
02 / 05

सीकर की खुशी सेकंड टॉपर

राजस्थान के सीकर जिले की होनहार छात्रा खुशी शेखावत ने 500 में से 499 अंक हासिल कर 99.80% स्कोर किया है और CBSE 12वीं में टॉपर बनी हैं।

किस स्कूल की छात्रा
03 / 05

किस स्कूल की छात्रा

खुशी ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पूरी पढ़ाई सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी (CBSE इंग्लिश मीडियम स्कूल) से की है।

पिता सेना से रिटायर
04 / 05

पिता सेना से रिटायर

खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं जबकि माता संजु कंवर गृहिणी हैं। वि मूलतः ढोलास, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) के निवासी हैं और वर्तमान में धोद रोड, सीकर पर रहते हैं।

आईएएस बनने का सपना
05 / 05

आईएएस बनने का सपना

खुशी का सपना AS बनकर देश और समाज की सेवा करना है। खुशी को हिस्ट्री (History)- 100/100, पॉलिटिकल साइंस (Political Science)-100/100, ज्योग्राफी (Geography)- 100/100, पेंटिंग (Painting)- 100/100, इंग्लिश (English)- 99/100 नंबर मिले हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited