अब घर बैठे आपको पढ़ाएंगे IIT के प्रोफेसर, BHU ने शुरू किए 63 नए ऑनलाइन कोर्स

क्या आप भी हाई क्वालिटी पढ़ाई करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में एक शानदार मौका आया है, जिसके अनुसार, BHU अब भारत सरकार समर्थित SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds) प्लेटफॉर्म पर 63 नए ऑनलाइन कोर्स लेकर आ रही है। जानें क्या है ये

घर से पढ़ें केंद्रीय विश्वविद्यालयों और IIT के प्रोफेसरों से
01 / 05

घर से पढ़ें केंद्रीय विश्वविद्यालयों और IIT के प्रोफेसरों से

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने अपने डिजिटल लर्निंग अभियान के तहत 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए 63 नए निःशुल्क ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। ये पाठ्यक्रम सरकार के SWAYAM प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध हैं। इच्छुक शिक्षार्थी अभी swayam.gov.in/INI पर पंजीकरण करा सकते हैं।ये कोर्स 2025 सत्र के लिए शुरू किए जा रहे हैं और इच्छुक उम्मीदवार मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कब से शुरू होगी पढ़ाई
02 / 05

कब से शुरू होगी पढ़ाई

इन कोर्सों की पढ़ाई 21 जुलाई और 18 अगस्त से शुरू होगी, जबकि परीक्षा अक्टूबर में होीग। कोर्स की अवधि 4, 8 और 12 हफ्तों तक की होगी।

किस तरह की है पढ़ाई
03 / 05

किस तरह की है पढ़ाई

ये कोर्स सिर्फ पारंपरिक विषयों तक सीमित नहीं होंगे, बल्कि इसमें कॉमर्स, मैनेजमेंट, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, लाइफ साइंसेज, साइकोलॉजी, लॉ, इंजीनियरिंग और आयुर्वेद जैसे विविध विषय शामिल हैं।

बीएचयू ने शुरू किया न्यूज पोर्टल
04 / 05

बीएचयू ने शुरू किया न्यूज पोर्टल

BHU इससे पहले भी SWAYAM पर 37 कोर्स लेकर आया था, लेकिन अब कोर्सेज की संख्या को बढ़ा दिया गया है, अब ये संख्या बढ़कर 63 हो गई है। यहीं नहीं, BHU ने अपना खुद का न्यूज पोर्टल news.bhu.ac.in भी लॉन्च किया है।

बीएचयू ही क्यों
05 / 05

बीएचयू ही क्यों

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BHU देशभर के 160 से अधिक प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे कि IIT, केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा तैयार किए गए कोर्सों की देखरेख, क्वालिटी कंट्रोल और रणनीतिक कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited