MBA के लिए टॉप 5 सरकारी कॉलेज, कम फीस में लाखों का प्लेसमेंट

मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो बेस्ट कॉलेज के बारे में पहले पता कर लें। इस कड़ी में यहां देख के टॉप पांच सरकारी मैनेजमेंट कॉलेज के बारे में बता रहे हैं। एमबीए कोर्स करने के लिए ये कॉलेज सबसे शानदार विकल्प हैं। इन कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस से लेकर फीस तक की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

बेस्ट MBA कॉलेज
01 / 06

बेस्ट MBA कॉलेज

देश के बेस्ट कॉलेज की NIRF रैंकिंग हर साल जारी होती है। इसमें मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और मेडिकल समेत 13 फील्ड के लिए कॉलेजों की लिस्ट जारी होती है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 के अनुसार MBA कोर्स के लिए 5 सरकारी कॉलेजों के नाम यहां देख सकते हैं।

IIM अहमदाबाद
02 / 06

IIM अहमदाबाद

देश के नंबर 1 एमबीए कॉलेज की बात करें तो IIM अहमदाबाद का नाम सबसे ऊपर आता है। NIRF Ranking 2024 के अनुसार आईआईएम अहमदाबाद को टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में रैंक 1 प्राप्त है। यहां का हाईएस्ट कैंपस प्लेसमेंट 1.46 करोड़ का देखा गया था।

IIM Lucknow
03 / 06

IIM Lucknow

देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में IIM लखनऊ का भी नाम आता है। यहां एमबीए कोर्स PGP के नाम से चलता है। आईआईएम लखनऊ में PGP यानी MBA की फीस पहले साल 10,95,000 रुपये है। वहीं, दूसरे साल 9,80,000 रुपये देने होंगे।

नालंदा यूनिवर्सिटी
04 / 06

नालंदा यूनिवर्सिटी

सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी नालंदा में से MBA की फीस बेहद कम है। नालंदा यूनिवर्सिटी में MBA कोर्स 2 साल की अवधि के साथ चलाए जा रहे हैं, जिन्हें 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। नालंदा यूनिवर्सिटी में एमबीए की कुल फीस पहले साल 1,17,000 और दूसरे साल 1,05,000 रुपये है। ऐसे में कुल 2,22,000 में MBA कर सकते हैं।

BHU से MBA
05 / 06

BHU से MBA

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी BHU के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BHU IMS) से MBA कोर्स कर सकते हैं। यहां एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन होता है। BHU IMS में एमबीए का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां एमबीए की फीस भी कम है। MBA की फीस पहले साल 50,007 रुपये है।

Jamia Millia Islamia
06 / 06

Jamia Millia Islamia

दिल्ली के Jamia Millia Islamia से MBA की फीस 47,000 रुपए है। यहां से MBA करने वाले स्टूडेंट्स को ऐवरेज सैलरी मीडिया रिपोर्ट्स में 6 लाख तक बताई गई है। एमबीए के लिए यह बेस्ट कॉलेज है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited