एमपी के इस कॉलेज में हुआ रिकॉर्ड प्लेसमेंट, छात्रों को Google में मिली जॉब

इंजीनियरिंग में करियर बनाने से पहले बेस्ट कॉलेज के बारे में जान लेना जरूरी है। इस कड़ी में यहां मध्य प्रदेश के एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं जहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई टॉप IITs को पीछे छोड़ चुका है। यहां के छात्रों को Google, Microsoft जैसी कंपनियों में जॉब मिली है। आएइ इस कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।

एमपी का बेस्ट कॉलेज
01 / 05

एमपी का बेस्ट कॉलेज

मध्य प्रदेश में बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो भोपाल में स्थित मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम सबसे ऊपर आता है। यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए मशहूर है।

प्लेसमेंट रिकॉर्ड
02 / 05

प्लेसमेंट रिकॉर्ड

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT, Bhopal) का पिछले साल का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है। यहां मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लेती हैं।

हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज
03 / 05

हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज

MANIT भोपाल में पिछले साल का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 82 लाख रुपये का देखा गया था। वहीं, एवरेज प्लेसमेंट 15.6 लाख का था। जबकि कम से कम प्लेसमेंट 10 लाख रुपये का देखा गया था।

इन टॉप कंपनियों में जॉब
04 / 05

इन टॉप कंपनियों में जॉब

मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT, Bhopal) में Google, Microsoft से सबसे अच्छा प्लेसमेंट पैकेज ऑफर किया गया है। इसके अलावा Adobe, Tata, Wipro, Samsung और रिलायंस जैसी कंपनियों से ऑफर आए हैं।

कैसे लें एडमिशन
05 / 05

कैसे लें एडमिशन?

MANIT भोपाल में बीटेक कोर्स में एडमिसन JEE Main स्कोर के आधार पर होता है। वहीं, एमटेक में एडमिशन गेट स्कोर के आधार पर होगा। एडमिशन से जुड़ी हर डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- manit.ac.in पर देख सकते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited