MBBS डॉक्टर अर्तिका शुक्ला चौथी रैंक लाकर बनीं IAS, टीना डाबी से है खास कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की रहने वाली अर्तिका शुक्ला ने बिना कोचिंग के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की। अर्तिका के पिता बृजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर हैं और मां लीना शुक्ला गृहणी हैं।अर्तिका के दो बड़े भाई गौरव शुक्ला और उत्कर्ष शुक्ला ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है।

चर्चित आईएएस
01 / 07

चर्चित आईएएस

राजस्थान में बहुचर्चित आईएएस टीना डाबी की तरह यंग आईएएस अर्तिका शुक्ला भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। टीना डाबी की तरह उनकी भी सोशल मीडिया पर गजब फैन फॉलोइंग है।

एक साथ पास की यूपीएससी परीक्षा
02 / 07

एक साथ पास की यूपीएससी परीक्षा

2015 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टीना डाबी ने टॉप किया था और इसी साल अर्तिका शुक्ला ने चौथी रैंक के साथ ये परीक्षा पास की।

बनारस से हैं अर्तिका
03 / 07

बनारस से हैं अर्तिका

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की रहने वाली अर्तिका शुक्ला ने बिना कोचिंग के यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की।

ऐसा है परिवार
04 / 07

ऐसा है परिवार

अर्तिका के पिता बृजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर हैं और मां लीना शुक्ला गृहणी हैं।अर्तिका के दो बड़े भाई गौरव शुक्ला और उत्कर्ष शुक्ला ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है।

डॉक्टर हैं अर्तिका
05 / 07

डॉक्टर हैं अर्तिका

अर्तिका ने पिता की तरह की डॉक्टर बनने की सोची और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की।

आईएएस बनने का ख्याल
06 / 07

आईएएस बनने का ख्याल

अर्तिका पीजीआईएमईआर से एमडी कर रही थीं, उसी दौरान उनके बड़े भाई गौरव ने उन्हें आईएएस की तैयारी करने का सुझाव दिया।

मानी भाई की बात
07 / 07

मानी भाई की बात

भाई की बात मानकर अर्तिका एमडी छोड़ यूपीएएसी की तैयारी में लग गईं और चौथी रैंक हासिल की। उन्होंने यूपीएससी के लिए कोई कोचिंग भी नहीं ली।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited