पिरामिड देखने मिस्र नहीं जा सकते तो क्या हुआ, सूरजकुंड मेले से पिरामिड घर ले जा रहे लोग

फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के लोग यहां मेले का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक नृत्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इस साल सूरजकुंड मेले के थीम स्टेट मध्य प्रदेश और ओडिशा है। इनके साथ अन्य राज्यों के लोक कलाकारों ने भी मेले में अपनी कलाओं की बेहतरीन प्रस्तुतियां दी हैं।

हर साल फरवरी के महीने में होने वाला सूरजकुंड मेला शिल्पकारों के महाकुंभ के रूप में एक सशक्त मंच के रूप में देखा जा रहा है। यहां देश-विदेश के कलाकार अपनी कलाओं की प्रस्तुतियां दे रहे हैं। कला मूर्तियां और आभूषण मेले में आने वाले लोगों पर एक विशिष्ट छाप छोड़ रहे हैं।
01 / 05

हर साल फरवरी के महीने में होने वाला सूरजकुंड मेला शिल्पकारों के महाकुंभ के रूप में एक सशक्त मंच के रूप में देखा जा रहा है। यहां देश-विदेश के कलाकार अपनी कलाओं की प्रस्तुतियां दे रहे हैं। कला, मूर्तियां और आभूषण मेले में आने वाले लोगों पर एक विशिष्ट छाप छोड़ रहे हैं।

सूरजकुंड मेले में जारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला
02 / 05

सूरजकुंड मेले में जारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला

38वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला के छोटे-बड़े चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। सोमवार यानी आज 17 फरवरी को बड़ी चौपाल पर केमरोन देश के लोक कलाकारों ने अपने पारंपरिक नृत्य और गायन से दर्शकों का दिल जीता। इस प्रकार यहां कई राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर जारी है।

छोटी चौपाल पर हुए यह कार्यक्रम
03 / 05

छोटी चौपाल पर हुए यह कार्यक्रम

छोटी चौपाल पर रागनी, लोकगीत और हरियाणवी नृत्य आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। शिवराज एंड ग्रुप (बैगपाइपर पार्टी), रामनाथ एंड ग्रुप बीन पार्टी और अंशुल एंड अंकित ने गिटार की प्रस्तुति दी। पालाराम एंड ग्रुप की रागनी, कृष्ण कुमार एंड ग्रुप का हरियाणवी लोक नृत्य, एकल और युगल नृत्य तथा प्रवीण मुकेजा एंड ग्रुप ने शास्त्रीय एवं हिंदी फ्यूजन बैंड से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

बड़ी चौपाल पर दिखा तंजानिया का जलवा
04 / 05

बड़ी चौपाल पर दिखा तंजानिया का जलवा

आज बड़ी चौपाल पर तंजानिया देश के पारंपरिक नृत्य, मेडागास्कर देश के गायन और वादन काफी लोकप्रिय रहा। इनके अलावा म्यनमार, श्रीलंका, घाना, मालवी, जाम्बिया, टोगो और नॉर्थ ईस्टर्न देशों के कलाकारों ने अपनी संस्कृति और वेशभूषा पर आधारित कार्यक्रमों से समा बांधा।

मिस्र का स्टॉल ने किया लोगों को आकर्षित
05 / 05

मिस्र का स्टॉल ने किया लोगों को आकर्षित

मेले में आने वाले लोग स्टॉल नंबर एफसी-2 में मिस्र की विभिन्न कलाकृतियों के साथ मोहम्मद कमल भारतीय सभ्यता और सोशलाइजेशन के मुरीद हैं। मोहम्मद कमल ने बताया कि यहां लोग पिरामिडों के शो पीस खरीद रहे हैं। इसके अलावा यहां इस स्टॉल पर सूर्य, घोडे, वहां के राजाओं, योद्धाओं, युद्ध और नृत्य से जुड़ी कृतियां उपलब्ध हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited