सिलक्यारा टनल से सीधे कनेक्ट होंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम, घंटों का सफर मिनटों में होगा पूरा; पर्यटन-रोजगार को मिलेगा बल
Silkyara Tunnel Breakthrough: 2018 से आरंभ हुए सिलक्यारा सुरंग निर्माण का कार्य 2026-27 में पूरा होने की संभावना है। लगभग 853 करोड़ लागत की इस परियोजना से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किमी कम होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस परियोजना से यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी। साथी ही क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

सिलक्यारा सुरंग का ब्रेकथ्रू
सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। गौरतलब है कि 12 नवंबर 2023 में सिलक्यारा सुरंग निर्माण के दौरान 41 श्रमिक 17 दिनों तक भीतर फंस गये थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतर्गत सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। सिलक्यारा सुरंग चारधाम यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना है। लगभग 853 करोड़ लागत की डबल लेन की इस सुरंग परियोजना की लंबाई 4.531 किलोमीटर है। सुरंग निर्माण से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किलोमीटर तक कम हो जाएगी, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी। इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और रोजगार की संभावनाओं में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

सिलक्यारा टनल हादसे को सीएम ने किया याद
मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा टनल ब्रेकथ्रू के अवसर पर परियोजना से जुड़े सभी इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों, श्रमिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर न केवल उन्नत इंजीनियरिंग की सफलता का प्रतीक है, बल्कि आस्था और समर्पण की शक्ति का जीवंत उदाहरण भी है। उन्होंने कहा कि सिलक्यारा टनल अभियान दुनिया का सबसे जटिल और लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन था। इससे जुड़े प्रत्येक व्यक्ति ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की। यह घटना तकनीकी और मानवीय संकल्प की वास्तविक परीक्षा थी, सभी ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाया। उन्होंने समस्त रेस्क्यू टीम, रैट माइनर्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सहयोगी संस्थाओं का भी इस अभियान को सफल बनाने में आभार व्यक्त किया।

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हुआ रेस्क्यू
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलक्यारा अभियान पर पूरी दुनिया की नजरें थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और भारत सरकार के पूर्ण सहयोग के चलते राज्य सरकार ने इस चुनौतीपूर्ण अभियान को सफलता पूर्वक संचालित किया। इस रेस्क्यू अभियान में देश और दुनिया में उपलब्ध आधुनिक संसाधनों और विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे मजदूरों ने जिस धैर्य का परिचय दिया, इससे हमारा हौसला बढ़ा।

बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बाबा बौखनाग मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। बौखनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए देहरादून स्थित अपने घर से मुख्यमंत्री भेंट और पूजा सामग्री लेकर सिलक्यारा पहुंचे। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं सिल्क्यारा अभियान के दौरान कैम्प कर रेस्क्यू अभियान की निरंतर निगरानी और निर्देशन किया था। रेस्क्यू अभियान की सफलता के लिए मुख्यमंत्री ने बाबा बौखनाग से मन्नत मांगते हुए मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था।

स्यालना के निकट बनेगा हेलीपैड
सीएम ने कहा कि सिलक्यारा टनल का नाम बाबा बौखनाग के नाम पर किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेंवला-ब्रह्मखाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जायेगा। साथ ही बौखनाग टिब्बा को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। स्यालना के निकट हेलीपैड का निर्माण किया जायेगा।

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

आखिर कितने फीट लंबे हैं वैभव सूर्यवंशी, जवाब सपने में भी नहीं सोचा होगा

वैभव सूर्यवंशी को सपने में भी नहीं भूलेंगे ये गेंदबाज

सचिन, युवराज नहीं.. ये दिग्गज है वैभव सूर्यवंशी का आइडियल

UPSC टॉपर IAS शक्ति दुबे ने दिए एग्जाम टिप्स, तैयारी के दौरान न करें ये गलती

मशहूर दिल्ली हाट में लगी भीषण आग, चपेट में आईं करीब 2 दर्जन दुकानें, मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां

Pakistan Earthquake: नापाक मंसूबों वाले पाकिस्तान की डोली धरती; भूकंप से दहशत में लोग!

अमृतसर में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, कुछ यूं चला ऑपरेशन, पांच गिरफ्तार

पाकिस्तान की टेरर फैक्ट्री... कश्मीर से इस्लामिक देश तक झेल रहे आतंकवाद की मार; PAK के नापाक मंसूबों को देख रही दुनिया!

VIDEO: तलवार से हमला हुआ तो दौड़कर आया डॉगी, खुद घायल हुआ मगर मालिक को आंच नहीं आने दी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited