Bihar Expressway: 3 घंटे में छू लेंगे बिहार का कोना-कोना, बनने जा रहे इतने नए एक्सप्रेसवे; टाइम के साथ बचेगा डीजल-पेट्रोल​

Bihar Expressway: बिहार में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर-लखीसराय एक्सप्रेसवे और रक्सौल-हल्दिया मार्ग के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। इन सभी हाईटेक मार्गों के बनने से बिहार के किसी भी कोने पर तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

बिहार में 4 एक्सप्रेसवे
01 / 05

बिहार में 4 एक्सप्रेसवे

Bihar Expressway: बिहार में सड़क मार्ग के जरिए सफर को आसान बनाने की दिशा में काम चल रहा है। राज्य सरकार ने पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए मार्ग लेखन की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह रक्सौल-हल्दिया मार्ग की स्वीकृति अगले माह में मिल जाएगी। केंद्रीय बजट भाषण में घोषित बक्सर-भागलपुर वाया लखीसराय एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए विस्तृत योजना प्रतिवेदन भी तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही इसे तैयार भी कर लिया जाएगा।

तीन घंटे पहुंचे बिहार का हर कोना
02 / 05

तीन घंटे पहुंचे बिहार का हर कोना

बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में फिलहाल किसी भी इलाके से पटना पहुंचने में पांच घंटे का समय लग रहा है। अब तीन घंटे में प्रदेश के किसी भी कोने से पटना पहुंचने के लक्ष्य को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2027 तक इस लक्ष्य को पाने के लिए काम किया जा रहा है।

बिहार में 662 किमी के एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रगति पर
03 / 05

बिहार में 662 किमी. के एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रगति पर

फिलहाल बिहार में 662 किलोमीटर के एक्सप्रेसवे का निर्माण प्रगति पर है। इसके लिए भू-अर्जन का कार्य भी जारी है। इन परियोजनाओं पर लगभग 55,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा 607 किलोमीटर की दो परियोजनाओं पर करीब 41,760 करोड़ रुपए व्यय होने की संभावना है। बिहार में एक्सप्रेसवे की कुल चार परियोजनाओं पर काम शुरू हो रहा है।

 एक्सप्रेसवे के साथ अन्य योजनाएं
04 / 05

एक्सप्रेसवे के साथ अन्य योजनाएं

बिहार में बन रहे एक्सप्रेसवे के साथ अन्य योजनाओं पर एक लाख करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी, जो राज्य को 'विकसित बिहार' बनाने के संकल्प को पूरा कर रहा है। बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा तोहफा दिया है। इन एक्सप्रेसवे के खुलने से स्थानीय लोगों को होटल, ढाबे समेत अन्य काम धंधों के जरिए रोजागार मिलेगा।

धार्मिक पर्यटन का विकास
05 / 05

धार्मिक पर्यटन का विकास

राज्य में धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए 'पशुपति बैद्यनाथ कॉरिडोर' और 'नारायणी कॉरिडोर' का प्रस्ताव केंद्र को दिया गया है। जल्द ही इस कॉरिडोर को भी मंजूरी मिल जाएगी। इसके साथ ही कोसी नदी पर दो बड़े पुल का निर्माण होने जा रहा है। बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास में जुटी हुई है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited