दिल्ली के 9 बेस्ट कैफे, 900 रुपये में वैलेंटाइन डेट होगी सबसे खास

Best Cafe in Delhi: वैलेंटाइन डे में अब अधिक समय नहीं है। कपल और प्यार के पंछी इस दिन को यादगार और खास बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। कोई अपने पार्टनर के लिए बेस्ट गिफ्ट की तलाश में है तो कोई लंच डेट या डिनर डेट की लिए अच्छे और बजट फ्रेंडली कैफे की तलाश में है। आइए आज आपकी इस तलाश को खत्म करें और दिल्ली के कुछ अच्छे बजट फ्रेंडली कैफे के बारे में बताएं -

दिल्ली के 9 बजट फ्रेंडली कैफे
01 / 10

दिल्ली के 9 बजट फ्रेंडली कैफे

अगर आप भी वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के लिए खास बनाना चाहते हैं। उन्हें स्वादिष्ट खाने की ट्रीट देना चाहते हैं और दिल्ली के ऐसे कैफे की तलाश में हैं जो न केवल एंबियंस में अच्छे हो बल्कि पॉकेट फ्रेंडली भी हो, तो आइए आपकी इस खोज को आसान बनाते हैं और आपके साथ दिल्ली के कुछ बजट फ्रेंडली कैफे के लिस्ट शेयर करते हैं। आज हम आपको दिल्ली के 9 ऐसे कैफे बताएंग, जहां आप 400 से हजार रुपये के बीच बढ़ियां डेट प्लान कर सकते हैं।

त्रिवेणी कैफे Triveni Cafe
02 / 10

त्रिवेणी कैफे (Triveni Cafe)

मंडी हाउस के पास स्थित त्रिवेणी कैफे बहुत प्रसिद्ध है। यहां आप फूलों के बीच गार्डन का मजा लेते हुए डेट कर सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ स्वादिष्ट खाने और ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं। कला और नृत्य, संगीत की प्रस्तुति देख अपना वैलेंटाइन डे यादगार बना सकते हैं। त्रिवेणी टेरेस कैफे दोपहर 12 से रात 8 बजे तक खुला रहता है। यहां आप 400 रुपये में स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

चा बार Cha Bar
03 / 10

चा बार (Cha Bar)

चा बार कैफे दिल्ली में कई स्थानों पर है। सीपी, सत्य निकेतन, लाजपत नगर II और अन्य स्थानों पर स्थित चा बार में आप 500 रुपये में अच्छा खाना खा सकते हैं और बजट में पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।

कैफे टेरा  Cafe Terra
04 / 10

कैफे टेरा (Cafe Terra)

500 रुपये में शानदार डेट के लिए आप शेख सराय में एपीजे स्कूल रोड के पास स्थित कैफे टेरा भी जा सकते हैं। यहां आउटडोर सीटिंग के साथ आप बेहतरीन खाने का जायका ले सकते हैं और वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के साथ यादगार बना सकते हैं।

अमा कैफे AMA Cafe
05 / 10

अमा कैफे (AMA Cafe)

मजनूं का टीला में स्थित अमा कैफे पूरी दिल्ली में अपने पैन केक और पाई के लिए मशहूर है। बेहतरीन खाने के साथ स्वादिष्ट डेसर्ट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यह एक अच्छा स्थान है। शांत वातावरण में आप अपनी डेट इंजॉय भी कर सकते हैं। कैफे सुबह 8 से रात 10 बजे तक खुला रहता है और 600 रुपये में दो लोग यहां खाना खा सकते हैं।

सिस्टाज कैफे Sistaz Cafe
06 / 10

सिस्टाज कैफे (Sista'z Cafe)

सत्य निकेतन में स्थित वेंकी कॉलेज के सामने सिस्टाज कैफे दोपहर 12 से रात 10 बजे तक खुला रहता है। खूबसूरत डेकोर के साथ अच्छी वाइब और रोमांटिक एंबिएंस के साथ यहां वैलेंटाइन डेट को और शानदार बनाया जा सकता है। 600 रुपये में 2 लोग अच्छे से खाना खा सकते हैं।

कैफे मोर लाइफ Cafe More Life
07 / 10

कैफे मोर लाइफ (Cafe More Life)

बजट फ्रेंडली कैफे में द्वारका सेक्टर 7 में शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल के सामने स्थित कैफे मोर लाइफ वैलेंटाइन डेट सेलिब्रेट करने के लिए एक अच्छा कैफे है। ये सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहता है। यहां आप 700 रुपये में बढ़िया खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

हिप्पी बस Hippie Bus
08 / 10

हिप्पी बस (Hippie Bus)

बोहो वाइब और आउटडोर सीटिंग वाले बजट फ्रेंडली कैफे के तौर पर हिप्पी बस शानदार कैफे हैं। यहां मोमोज, पिज्जा, व अन्य प्रकार के फूड आपको मिल जाएंगे। वी-डे पर बेस्ट डेट के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। कैफे दोपहर 12 से राज 10 बजे तक खुला रहता है और यह टैरेस, सिक्का गैलेक्सी कॉम्पलेक्स, श्रेष्ठ विहार मार्केट आनंद विहार में है। 800 रुपये में दो लोग खाना खा सकते हैं।

कैफे विंक Cafe Wink
09 / 10

कैफे विंक (Cafe Wink)

कैफे विंक सोशल मीडिया पर अक्सर छाया रहता है। अपनी खूबसूरत सजावट और एंबिएंस के लिए इसे बहुत पसंद किया जाता है। यहां 800 रुपये में दो लोग खाना खा सकते हैं। बजट फ्रेंडली और शानदार डेट के लिए यह एक अच्छा स्पॉट है। कैफे विंक, जी 1, सिक्का गैलेक्सी श्रेष्ठ विहार में है।

कैफे माका Cafe Maka
10 / 10

कैफे माका (Cafe Maka)

कैफे माका कुतुब मीनार के पास अंबावता वन कॉम्प्लेक्स महरौली में स्थित है। ये कैफे दोपहर 12 से रात 8 बजे तक खुला रहता है। यहां दो लोग आराम से 850-900 रुपये में खाना खा सकते हैं। वैलेंटाइन डेट के लिए यह एक अच्छा, खूबसूरत और पिक्चर परफेक्ट कैफे है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited