Maha Kumbh 2025: हैरत में डाल देंगी नागा साधुओं की कलाबाजियां, तलवारों-लाठियों से युद्ध कला का जबरदस्त प्रदर्शन; अमृत स्नान से आईं अद्भुत तस्वीरें
Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ 2025 के अंतिम अमृत स्नान के अवसर पर नागा श्रद्धालुओं को देखने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे नागा साधुओं के अद्भुत प्रदर्शन ने हर किसी को मंत्र मुग्ध कर दिया। घोड़ों पर सवार होकर और पैदल चल रहे नागा साधुओं ने शस्त्रों के साथ अपनी युद्ध कला का प्रदर्शन किया। तस्वीरों में देखिए अद्भुत तस्वीरें।

अंतिम अमृत स्नान संपन्न
महाकुम्भ 2025 के अंतिम अमृत स्नान के दौरान नागा साधुओं का अद्भुत प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना। त्रिवेणी तट पर इन साधुओं की पारंपरिक और अद्वितीय गतिविधियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अमृत स्नान के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखने लायक था। कभी डमरू बजाते हुए तो कभी भाले और तलवारें लहराते हुए, इन साधुओं ने युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। लाठियां भांजते और अठखेलियां करते हुए ये साधु अपनी परंपरा और जोश का प्रदर्शन कर रहे थे।

घोड़ों पर और पैदल निकली शोभा यात्रा
बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभा यात्रा में कुछ नागा साधु घोड़ों पर सवार थे तो कुछ पैदल चलते हुए अपनी विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे हुए थे। जटाओं में फूल, फूलों की मालाएं और त्रिशूल हवा में लहराते हुए उन्होंने महाकुम्भ की पवित्रता को और भी बढ़ा दिया। स्व-अनुशासन में रहने वाले इन साधुओं को कोई रोक नहीं सकता था, लेकिन वो अपने अखाड़ों के शीर्ष पदाधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए आगे बढ़े। नगाड़ों की गूंज के बीच उनके जोश ने इस अवसर को और भी खास बना दिया। त्रिशूल और डमरू के साथ उनके प्रदर्शन ने यह संदेश दिया कि महाकुम्भ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि प्रकृति और मनुष्य के मिलन का उत्सव है।

नृत्य, नगाड़े के साथ उत्साह
शोभायात्रा के दौरान मीडिया ही नहीं, बल्कि आम श्रद्धालुओं के मोबाइल के कैमरे भी नागा साधुओं को कैप्चर करने के लिए हवा में लहरा रहे थे। नागा भी किसी को निराश नहीं कर रहे थे, बल्कि वो अपने हाव भाव से उन्हें आमंत्रित कर रहे थे। कुछ नागा तो आंखों में काला चश्मा लगाकर आम लोगों से इंटरैक्ट भी कर पा रहे थे।

स्टाइल ने मनमोहा
उनकी इस स्टाइल को हर कोई कैद कर लेना चाहता था। यही नहीं, नागा साधु नगाड़ों की ताल पर नृत्य करते हुए अपनी परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी जोश और उत्साह से भरपूर गतिविधियों ने श्रद्धालुओं के बीच अपार उत्साह पैदा किया। जितने उत्साहित नागा साधु थे, उतने ही श्रद्धालु भी उनकी हर गतिविधि को देख मंत्रमुग्ध हो गए।

स्नान के दौरान भी मस्ती
स्नान के दौरान भी नागा साधुओं का अंदाज निराला था। त्रिवेणी संगम में उन्होंने पूरे जोश के साथ प्रवेश किया और पवित्र जल के साथ अठखेलियां कीं। इस दौरान सभी नागा आपस में मस्ती करते नजर आए।

महिला नागा संन्यासी भी जुटीं
पुरुष नागा साधुओं के साथ ही महिला नागा संन्यासियों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। पुरुष नागाओं की तरह ही महिला नागा संन्यासी भी उसी ढंग से तप और योग में लीन रहती हैं। फर्क सिर्फ इतना होता है कि ये गेरुआ वस्त्र धारत करती हैं उसमें भी ये बिना सिलाया वस्त्र धारण करती हैं। उन्हें भी परिवार से अलग होना पड़ता है।

लक्ष्य धर्म की रक्षा
खुद के साथ परिवार के लोगों का पिंड दान करना होता है तब जाकर महिला नागा संन्यासी बन पाती हैं। जब एक बार महिला नागा संन्यासी बन जाती हैं तो उनका लक्ष्य धर्म की रक्षा, सनातन की रक्षा करना होता है। इस महाकुम्भ में हर कोई इनके बारे में जानने को उत्सुक नजर आ रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए संदेश
नागा साधुओं ने अपने व्यवहार और प्रदर्शन से यह संदेश दिया कि महाकुम्भ केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि मनुष्य के आत्मिक और प्राकृतिक मिलन का उत्सव है। उनकी हर गतिविधि में महाकुम्भ की पवित्रता और उल्लास का अद्वितीय अनुभव झलक रहा था। महाकुम्भ 2025 का यह आयोजन नागा साधुओं की विशिष्ट गतिविधियों और उनकी परंपराओं के कारण लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

पटौदी मर्दों के चेहरे से टपकती है राजसी शानो शौकत, दादा मंसूर से लेकर तैमूर-जेह तक का है नवाबी अंदाज.. परिवार की चारों पुश्तों में कौन हैं सबसे अट्रैक्टिव

मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ ने बोल्ड अंदाज में खेली होली, तस्वीरें वायरल

अर्जुन रामपाल का ग्रे डिवोर्स, जानिए क्या होता है Grey Divorce, क्यों सामान्य तलाक से ज्यादा दर्द देता है ये

नीता अंबानी जैसे नहीं दामाद जी के शौक, 50 लाख वाला पानी पीती हैं सास, आनंद 20 रु की बिसलेरी से बुझा लेते हैं प्यास

न्यूजीलैंड की बी टीम के सामने पाकिस्तान का बंटाधार,बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 IPO, काफी समय बाद आ रहा मेनबोर्ड का पब्लिक इश्यू, पैसा रखें तैयार

Indusind bank News: इंडसइंड बैंक पर संकट! क्या आपका पैसा सुरक्षित है? RBI ने कही ये बड़ी बात

Jharkhand: गिरिडीह में एक परिवार के चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप, नाबालिग बच्चों की हत्या के बाद फंदे से लटका पिता

सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने के लिए ISS पहुंचा क्रू-10 मिशन, इस दिन वापस लौटेगा यान

अविनाश मिश्रा को ईशा सिंह इश्क लड़ाता देख जला भाविका शर्मा का दिल? अनफॉलो करते ही लिख डाली ये बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited