ये हैं रायपुर के 5 सबसे महंगे इलाके, लग्जरी लाइफ के लिए रईसों की है पहली पसंद

Raipur Most Expensive Area: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर प्रदेश का सबसे अमीर शहर है। इस शहर में रहने के लिए छोटे-बड़े कई अच्छे इलाके हैं। लेकिन क्या आप जानते ही हैं कि रायपुर के सबसे महंगे इलाके कौन से हैं, जहां लोग लग्जरी लाइफ के लिए रहना चाहते हैं। यहां कई हाई नेटवर्थ इनकम वाले लोग रहते हैं। अच्छी जीवनशैली के लिए इन इलाकों में हर कोई रहना चाहता है। आइए आज आपको रायपुर के सबसे महंगे 5 इलाकों के बारे में बताएं-

रायपुर क्यों प्रसिद्ध है
01 / 06

रायपुर क्यों प्रसिद्ध है?

​रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है और जैसा की हमने अभी बताया कि यह शहर प्रदेश का सबसे अमीर शहर भी है। लेकिन इसका अलावा रायपुर अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। धान के अधिक उत्पादन के कारण इसे 'धान का कटोरा' भी कहा जाता है। रायपुर स्टील और लौह अयस्क के उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र है। यहां स्टील रेलिंग मिलें, आयरन प्लांट जैसी कई औद्योगिक इकाइयां स्थित हैं।​

समता कॉलोनी
02 / 06

समता कॉलोनी

​रायपुर के सबसे महंगे इलाकों में समता कॉलोनी भी शामिल है। यह शहर के मध्य में स्थित है, यही कारण है कि इसकी अन्य इलाकों से कनेक्टिविटी भी बेहतर है। आस-पास में स्कूल, अस्पताल और मार्केट आदि कि सुविधाओं के साथ यह शहर का सबसे लोकप्रिय इलाका है। लग्जरी लाइफ के लिए लोग यहां बसना चाहते हैं। यहां कई अच्छे मकान और अपार्टमेंट हैं।​

लाभांडी
03 / 06

लाभांडी

​रायपुर के सबसे महंगे इलाकों में लाभांडी भी शामिल है। इस इलाके में कई अच्छे विला और अपार्टमेंट हैं, जहां हाई नेटवर्थ के लोग रहते हैं। इस प्रीमियम इलाके में एक अच्छी और सुविधाओं से भरी लग्जरी लाइफ जीने के लिए हर कोई रहना चाहता है।​

कचना
04 / 06

कचना

​कचना रायपुर के सबसे महंगे और शानदार इलाकों में से एक है। यहां कई अच्छे हाई एंड अपार्टमेंट हैं, जिसमें आप रह सकते हैं और अपने सपनों का घर बसा सकते हैं। पास में कई अच्छे स्कूल, अस्पताल और मार्केट हैं। शहर के अन्य इलाकों से कनेक्टिविटी भी बेहतर है। ​

शंकर रोड
05 / 06

शंकर रोड

​रायपुर में स्थित शंकर रोड भी शहर के सबसे पॉश और महंगे इलाकों में से एक है। यहां कई बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं। शानदार मकान के साथ कई लग्जरी फ्लैट भी हैं, जहां हर कोई अपना घर बसाना चाहता है। यहां कई हाई नेटवर्थ वाले लोग रहते हैं। ​

विधानसभा रोड
06 / 06

विधानसभा रोड ​

​रायपुर का विधानसभा रोड भी शहर का सबसे महंगा इलाका है। बीते कुछ सालों से यह तेजी के साथ विकसित हो रहा है, जिस कारण यहां अपार्टमेंट और विला की कीमतें भी तेजी के साथ बढ़ने लगी है। आवश्यक सुविधाओं और अच्छी कनेक्टिविटी के साथ यह रहने के लिए एक शानदार इलाका है। ​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited