Sleeper Vande Bharat: कश्मीर की वादियों में सुहाना होगा सफर, चलने वाली है दिल्ली-श्रीनगर स्लीपर वंदे भारत
Delhi-Srinagar Sleeper Vande Bharat: भारतीय रेलवे दिल्ली से घाटी यानी श्रीनगर के लिए जल्द ही स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच 800 किमी से अधिक की दूरी 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी। आइये जानते हैं इसका रूट क्या है और किराया क्या है?
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें लेकर आईं क्रांति
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के लॉन्च ने भारत में रेल यात्रा में क्रांति का काम किया है। देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सफलता के बाद स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को संचालित करने की कवायत चल रही है। रेलवे के मुताबिक, 2025 में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौडती नजर आएंगी।
बीईएमएल ने तैयार की वंदे स्लीपर ट्रेन
बीईएमएल की ओर से निर्मित सभी वंदे स्लीपर ट्रेनों को लंबी दूरी की सरल यात्रा को डिज़ाइन किया गया है। इस इनोवेटिव ट्रेन का प्रोटोटाइप सितंबर 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदर्शित किया गया था।
दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर सेवा (Delhi-Srinagar Sleeper Vande Bharat Service)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे नई दिल्ली-श्रीनगर मार्ग पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रेलवे अधिकारी के मुताबिक, यह सेवा दिल्ली और जम्मू-कश्मीर की राजधानी के बीच सफर आसान बनाएगी। भविष्य में इसको बारामूला तक विस्तारित करने की योजना है।
दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर यात्रा समय (Delhi-Srinagar Sleeper Vande Bharat Travel Time)
दावा है कि नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 800 किमी से अधिक की दूरी 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी। ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर यात्रियों को पहुंचाएगी।
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर स्टेशन (Delhi-Srinagar Sleeper Vande Bharat Stoppage)
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रास्ते में ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल स्टेशन पर ठहरेगी। यहां से लोग कश्मीर की वादियों में सुहाने सफर के लिए आ जा सकते हैं।
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर किराया (Delhi-Srinagar Sleeper Vande Bharat Ticket Fare)
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की टिकट का एसी-3 टियर (3ए) 2000, एसी 2 टियर (2ए) - 2500 रुपये और फर्स्ट एसी श्रेणी (1ए) 3000 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। इस ट्रेन के चलने से घाटी जाने वाले लोगों के लिए काफी सहूलियत होगी। यह गाड़ी जम्मू-कश्मीर यात्रा करने वालों के लिए वरदान साबित होगी।
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited