​EX CM Atishi: पूर्व CM बनने पर आतिशी को कितनी मिलेगी सैलरी? किन सुविधाओं की हैं हकदार​

​​EX CM Atishi: दिल्ली को नया सीएम मिलने के बाद आतिशी दिल्ली की पूर्व सीएम कहलाएंगी। लोगों की जिज्ञासा है कि आतिशी के पूर्व सीएम बनने के बाद उन्हें कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलेंगी?

पूर्व सीएम केजरीवाल को कितनी पेंशन मिलेगी
01 / 06

पूर्व सीएम केजरीवाल को कितनी पेंशन मिलेगी?

जानकारी के मुताबिक, अगर कोई विधायक एक बार से ज्यादा चुनाव जीतता है तो उसकी पेंशन में एक हजार रुपये प्रतिमाह का इजाफा किया जाता है। इसी मानक के आधार पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भी पेंशन का भुगतान किया जाएगा। हालांकि, वो इस बार चुनाव हार चुके हैं, लिहाजा उनकी पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। केजरीवाल को भी पूर्व विधायक के अनुसार ही पेंशन मिलेगी। इस पेंशन की राशि 15 हजार रुपये प्रति माह होगी।

पूर्व सीएम कहलाएंगी आतिशी
02 / 06

पूर्व सीएम कहलाएंगी आतिशी

दिल्ली में नए सीएम का ऐलान हो चुका है। 20 फरवरी यानी गुरुवार को नया मुख्यमंत्री शपथ ले लेगा। अब आतिशी दिल्ली की पूर्व सीएम कहलाएंगी। हालांकि, उन्होंने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, वो नए सीएम के शपथ तक दिल्ली सीएम पद पर हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आतिशी के पूर्व सीएम बनने के बाद उन्हें क्या सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी। तो आइये जानते हैं कि दिल्ली में पूर्व सीएम के लिए क्या प्रावधान हैं?

आतिशी की सैलरी कितनी है
03 / 06

आतिशी की सैलरी कितनी है?

'आप' पार्टी के शीर्ष नेताओं में पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदियो समेत कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद आतिशी भले ही मुख्यमंत्री नहीं रहेगी, लेकिन वो कालकाजी सीट से विधायक चुनी गई हैं। बात सैलरी की करें तो दिल्ली में विधायकों को बेसिक सैलरी 30 हजार रुपये सैलरी मिलती है। इसके अलावा सरकारी भत्ता समेत अन्य भत्तों को मिलाकर तकरीबन 90 हजार रुपये महीने सैलरी मिलती है। इसके अतिरिक्त सरकारी आवास, यात्रा भत्ता, टेलीफोन खर्च और तय सुविधाएं के लिए भत्ते मिलते हैं।

दिल्ली नेता विपक्ष
04 / 06

दिल्ली नेता विपक्ष

दिल्ली में आप के बड़े नेताओं की हार के बाद आतिशी मुख्य नेताओं में शामिल हैं। माना जा रहा है कि आतिशी विपक्ष की नेता बन सकती हैं। अगर, ऐसा होता है तो उनका वेतन और भत्ता और भी बढ़ जाएगा। प्रावधान के मुताबिक, नेता विपक्ष को मंत्री की तरह ही सुविधाएं और वेतन मिलता है। नेता विपक्ष के तौर पर आतिशी को 1 लाख 70 हजार रुपये प्रति माह सैलरी और यात्रा भत्ता भत्ता, टेलीफोन खर्च समेत अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

दिल्ली के पूर्व सीएम को कितनी सैलरी मिलती है
05 / 06

दिल्ली के पूर्व सीएम को कितनी सैलरी मिलती है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री को बतौर सैलरी 60 हजार रुपये प्रति माह और कुछ भत्ते दिए जाते हैं। इस तरह दिल्ली के सीएम को प्रत्येक माह कुल 1 लाख 25 हजार रुपये सैलरी मिलती है। इसके अतिरिक्त दूसरी सुविधाएं मिलती हैं। लेकिन, दिल्ली के पूर्व सीएम को पेंशन छोड़कर सैलरी देने का कोई प्रावधान नहीं है।

 दिल्ली में पूर्व सीएम-विधायक की सुविधाएं
06 / 06

दिल्ली में पूर्व सीएम-विधायक की सुविधाएं

विधायक, पूर्व सीएम और पूर्व विधायक आदि की सैलरी में दो साल पहले बदलाव किए गए थे। ये बदलाव 14 फरवरी 2023 से लागू किए गए थे। एनबीटी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, Delhiassembly.delhi.gov.in पर दिल्ली के मंत्री स्पीकर, विधायकों आदि को मिलने वाली सैलरी, भत्ते, पेंशन और दूसरी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, दिल्ली के पूर्व विधायकों को हर महीने 15 हजार रुपये पेंशन दी जाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited