Bihar New Airport: बिहार से सीधे मिलेगी विदेश के लिए फ्लाइट, विस्तारित होंगे 2 हवाई अड्डे; मिथिला की होगी चांदी
Bihar New Airport: बिहार में दरभंगा हवाई अड्डा (Darbhanga Airport) और रक्सौल हवाई अड्डों (Raxaul Airport) के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी मिल चुकी है। दरभंगा हवाई अड्डे के विकास और विस्तार के लिए 89.75 एकड़ भूमि (244.60 करोड़ रुपये की कीमत) और रक्सौल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 139 एकड़ जमीन (207 करोड़ रुपये कीमत की) के अधिग्रहण को भी मंजूरी मिली है।
बिहार में नए एयरपोर्ट की एंट्री
बिहार के लोगों की हवाई यात्रा अब और आसान होने वाली है। क्योंकि नए एयरपोर्ट के निर्माण की कवायत चल रही है। लिहाजा, बिहार सरकार ने दरभंगा हवाई अड्डे (Darbhanga Airport) के विस्तार और विकास के लिए अतिरिक्त 89.75 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रक्सौल हवाई अड्डे (Raxaul Airport) के विस्तार के लिए 139 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को भी अनुमति दी गई।और पढ़ें
बिहार में कितने एयरपोर्ट
वर्तमान में राज्य में 15 एयरपोर्ट हैं, जिसमें 6 घरेलू, जबकि 3 एयरबेस और 3 हवाई पट्टी हैं। राज्य के छोटे शहरों को भी एयरपोर्ट और हवाई सेवा से जोड़ने का प्लान है। पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट उपलब्ध हैं। आने वाले सालों में मुजफ्फरपुर, भागलपुर, जोगबनी, मुंगेर, रक्सौल, पूर्णिया, गोपालगंज और बिहटा एयरपोर्ट भी सेवाएं देना शुरू करेंगे। इन सभी एयरपोर्ट का संचालन विमानापत्तन प्राधिकरण करता है।और पढ़ें
दरभंगा हवाई अड्डे का होगा विस्तार
मौजूदा दरभंगा हवाई अड्डे के विकास और विस्तार के लिए 89.75 एकड़ भूमि (244.60 करोड़ रुपये की कीमत) के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। राज्य सरकार उन लोगों को राशि का भुगतान करेगी जो मूल रूप से इस भूमि के मालिक हैं। इस परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि को आगे भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को हस्तांतरित किया जाएगा।और पढ़ें
मिथिला में एयरपोर्ट की एंट्री
दरभंगा हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित और विस्तारित करने से हवाई संपर्क में और सुधार होगा तथा इससे पूरे मिथिला क्षेत्र एवं आसपास के अन्य इलाकों के लोगों को लाभ होगा। राज्य सरकार ने दरभंगा हवाई अड्डे के विकास के लिए 2024 में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण को 76.85 एकड़ जमीन हस्तांतरित की थी, जिसमें नया सिविल एन्क्लेव भी शामिल है जो 52 एकड़ में फैला होगा।और पढ़ें
रक्सौल हवाई अड्डे का विस्तार
परियोजना की प्रमुख विशेषताओं में एक टर्मिनल इमारत, कार्गो कॉम्प्लेक्स, बहु स्तरीय कार पार्किंग, अग्निशमन केंद्र और अन्य संबंधित संरचनाएं शामिल हैं। एसीएस ने कहा कि मंत्रिमंडल ने राज्य में रक्सौल हवाई अड्डे के विस्तार के लिए 139 एकड़ जमीन (207 करोड़ रुपये कीमत की) के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी। रक्सौल हवाई अड्डे का विकास एएआई द्वारा किया जाएगा, इससे राज्य में आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा।और पढ़ें
दरभंगा हवाई अड्डा कहां है
दरभंगा हवाई अड्डा (Darbhanga Airport) दरभंगा से गुजरने वाले NH-105 और NH-57 के निकट स्थित है। यहां से साल 2020 में वाणिज्यिक उड़ानें प्रारंभ हुईं थी। इस एयरपोर्ट के पास बिहार का सबसे लंबा रनवे उपलब्ध है। फिलहाल, दरभंगा एयरपोर्ट के लिए कुल 8 फ्लाइट्स के जरिए रोजाना 1065 के आसपास यात्री आवागमन कर रहे हैं। और पढ़ें
दरभंगा एयरपोर्ट का किराया
दरभंगा से मुंबई के लिए न्यूनतम किराया 5864, दरभंगा से हैदराबाद के लिए उड़ानें न्यूनतम 5483 किराए के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा कोलकाता के लिए 3442 रुपये में फ्लाइट उपलब्ध है। वहीं, दरभंगा से नई दिल्ली तक सफर के लिए यात्रियों को न्यूनतम 5299 रुपये बतौर किराया चुकाना होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों में होगी टक्कर
Auto Expo में शोकेस हुई उड़ने वाली टैक्सी, जल्द सर्विस देने लगेगी
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की उम्र में है इतना अंतर
Stars Spotted Today: अस्पताल से सर्जरी करवाकर वापस घर लौटे सैफ अली खान, जींस-टीशर्ट में स्पॉट हुईं करीना कपूर
Bihar Bullet Train: बिहार में गर्दा उड़ाएगी बुलेट ट्रेन, 250 किमी. से भरेगी रफ्तार; किसानों की रुपयों से भर जाएगी झोली
BPSC Protest: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते हैं बीपीएससी के प्रदर्शनकारी छात्र
Janakpuri Assembly Seat: जंगपुरा के बाद क्या जनकपुरी सीट पर जीत का परचम लहराएंगे प्रवीण कुमार
IND vs ENG: क्या टी20 में फिक्स हो गई है संजू सैमसन की जगह, कप्तान सूर्या ने दिया जवाब
DRDO को मिली बड़ी सफलता, हाइपरसोनिक मिसाइलों के लिए ‘स्क्रैमजेट इंजन' का जमीनी परीक्षण किया
Kumbh Fire Incident: महाकुंभ में सिलेंडर की जांच होगी जरूरी, गड़बड़ी मिली तो..., आग की घटना से प्रशासन अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited