​मंजिल से ज्यादा शानदार होगा सफर, खुलने वाला है बख्तियारपुर-मोकामा हाईवे; घंटों में नाप देंगे बिहार के ये शहर​

Bakhtiyarpur-Mokama Highway-31: बिहारवासियों के लिए जल्द बख्तियारपुर-मोकामा हाईवे खोलने का प्लान है। 94 किलोमीटर लंबे इस हाईवे के खुलने से पटना से मोकामा तक सफर के लिए कम से कम एक घंटे का समय बचेगा। आइये जानते इस हाईटेक मार्ग से कौन से गांव और कस्बे जुड़ेंगे और यह कब तक खोला जाएगा?

बिहार में नया हाईवे
01 / 07

बिहार में नया हाईवे

बिहार के लोगों के लिए जल्द ही एक नए हाईवे पर सफर करने का मौका मिलने वाला है। जी, हां उत्तर बिहार और पूर्वोत्तर बिहार के जिलों के बीत सफर करने वाले लोगों के लिए जल्द ही रातत भरी खबर मिलने वाली है। लोगों को जाम के झाम से मुक्ति के साथ सफर का समय भी बचेगा। खासकर, राजधानी पटना जाने वाले वाहन चालकों का काम आसान हो जाएगा। इन सभी के लिए बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन हाईवे का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन हाईवे की लंबाई
02 / 07

बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन हाईवे की लंबाई

जानकारी के मुताबिक, अगले महीने तक बख्तियारपुर-मोकामा फोर लेन हाईवे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा और गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस हाईवे के खुलने से कम से कम एक घंटे का समय और ईधन भी बचेगा। पटना से मोकामा तक की दूरी 94 किलोमीर है। पटना-मोकामा हाईवे-31 के पटना से बख्तियारपुर तक 50 किलोमीटर फोरलेन सड़क पर गाड़ियों का परिचालन पिछले 10 सालों से किया जा रहा है। बख्तियारपुर से मोकामा तक 44 किमी. लंबा फोरलेन सड़क का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया। लिहाजा, इसके अगले महीने तक खुलने के पूरे आसार हैं।

बख्तियारपुर-मोकामा हाईवे यात्रा समय
03 / 07

बख्तियारपुर-मोकामा हाईवे यात्रा समय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ से मोकामा के बीच सड़क पर पिछले एक साल से गाड़ियों का परिचालन जारी है। लेकिन, अब मोकामा होते हुए यह सड़क सीधे राजेंद्र पुल एवं गंगा नदी पर बन रहे सिमरिया पुल से कनेक्ट होगी। इससे उत्तरी बिहार तक आवागमन सरल होगा। अभी बख्तियारपुर से मोकामा तक पुरानी सड़क से आवागमन करने पर करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है, लेकिन इस नई सड़क के खुलने से सीधे आधे घंटे की बचत होगी। इस लिहाज, पटना से मोकामा जाने में महज एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा।

बख्तियारपुर-मोकामा हाईवे रूट मैप
04 / 07

बख्तियारपुर-मोकामा हाईवे रूट मैप

पटना से मोकामा तक 94 किलोमीटर पर गाड़ियां करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। इस हाईवे से पटना से बख्तियारपुर से मोकामा, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीपुर और पूर्वी और पूर्वोत्तर बिहार आने जाने वाले लाखों की संख्या में लोगों की रोजाना राहत मिलेगी। इसके साथ ही हाईवे किनारे बसे ग्रामीण और शहरी लोगों का काम धंधा भी फले फूलेगा। स्थानीय लोग होटल, ढाबे के साथ गाड़ियों के उपकरण की दुकानें खोलकर अपना व्यवसाय बढ़ा सकेंगे।

 मोकामा-बख्तियारपुर हाईवे की लागत
05 / 07

मोकामा-बख्तियारपुर हाईवे की लागत

मोकामा-बख्तियारपुर हाईवे-31 की लागत करीब 837 करोड़ रुपये है। इसका कार्य साल 2017 में जारी किया गया। इसको साल 2020 में खोलने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण की वजह से इसके समय सीमा को मार्च 2023 कर दिया गया। लेकिन, महंगाई बढ़ने के कारण अब उसका बजट और बढ़ चुका है। अब इसकी लागत 1167 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद यही कि मार्च 2025 में यह खोल दिया जाए।

मोकामा-बख्तियारपुर हाईवे टोल टैक्स
06 / 07

मोकामा-बख्तियारपुर हाईवे टोल टैक्स

मोकामा-बख्तियारपुर हाईवे-31 के खुलने से सफर जितना आसान होगा उतना महंगा भी। क्योंकि पटना स्थित टोल प्लाजा में गाड़ियों को टोल शुल्क देकर आगे फोरलेन की ओर बढ़ना होगा। 45 किलोमीटर फोरलेन की दूरी तय करना होता है। इसके बाद बख्तियारपुर से मोकामा तक पुरानी टू लेन सड़क का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन, अब 4 लेन का निर्माण कार्य पूरा होने से एक जगह ही टोल टैक्स देना होगा। अब बख्तियापुर से बाढ़ के बीच पंडारक में भी टोल चार्ज किया जाएगा।

मोकामा-बख्तियारपुर हाईवे पुल
07 / 07

मोकामा-बख्तियारपुर हाईवे पुल

मौजूदा वक्त में पंडारक से बिहारी बगहा गांव के पास टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है, जिसे सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर खोला जाएगा। इधर, बख्तियारपुर से मोकामा की ओर जाने के लिए करनौती गांव के समीप रेलवे लाइन के ईपर पुल का निर्माण कार्य जारी है, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत होगी। इस हाइवे के खुलने से समय के साथ ईधन का फायदा होगा। साथ ही स्थानीय लोगों के व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited