सुहाने सफर के साथ मंजिल होगी आसान,गंगा नदी पर बनने जा रहे 2 नए ब्रिज; जाम से मुक्त होंगे कानपुर-उन्नाव
Kanpur New Ganga Bridge: कानपुर से उन्नाव और लखनऊ समेत गंगा पार के अन्य जिलों तक जाने वालों के लिए खुशखबरी है। गंगा नदी पर दो और नए सिक्स लेन पुल बनाए जाएंगे। कानपुर शहर के चारो तरफ बन रहे 93 किलोमीटर रिंग रोड परियोजना के तहत इन पुलों का निर्माण होना है। इनके बनने जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और सफर काफी आसान होगा। आइये जानते हैं इन पुलों से किन शहरों का रास्ता आसान होगा और इनका निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा?

कानपुर रिंग रोड गंगा पुल
कानपुरवासियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। शहर के किनारे से बह रही गंगा नदी पर दो नए पुल बनाने की स्वीकृति मिल गई है। ये दोनों पुल 93 किलोमीटर के कानपुर रिंग पर बनाए जाएंगे। एनएचएआई ने दोनों पुलों का डिजाइन बना लिया गया है। इनमें से एक पुल बिठूर और दूसरा चकेरी एयरपोर्ट के पीछे से प्रस्तावित रिंग रोड पर बनेगा। दोनों ही सिक्स लेन होंगे, जिससे आसानी से ट्रैफिक पास हो सकेगा।

कानपुर में कितने गंगा पुल हैं?
कानपुर रिंग रोड के इन दोनों पुलों के निर्माण से गंगा नदी पर कुल 6 पुल हो जाएंगे। मौजूदा समय में सिर्फ चार पुल हैं, जिससे गंगा पार का रास्ता तय होता है। हालांकि, शुक्लागंज स्थित पुराना गंगा पुल तीन महीने पहले की गिर चुका है। बिठूर और चकेरी पर बनने वाले दोनों पुलों के निर्माण से दोनों छोर से कनेक्टिविटी काफी बेहतर होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2027 तक दोनों पुल तैयार कर लिए जाएंगे।

कानपुर रिंग रोड बिठूर पुल की लंबाई
एनएचआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिठूर पुल की लंबाई 3.3 किलोमीटर होगी। इसे बिठूर में गंगा वैली के पीछे गुजर रही गंगा पर बनाया जाएगा। इसके बनने से उन्नाव, हरदोई से आना जाना बिल्कुल आसान होगा। वहीं, दूसरा सिक्स लेन चकेरी पुल चकेरी एयरपोर्ट के पीछे उन्नाव को कानपुर से कनेक्ट करेगा, जिसकी लंबाई 1.1 किलोमीटर होगी। इन दोनों पुलों से होकर उन्नाव, लखनऊ से आने और उधर जाने वाहन मंधना होते हुए कानपुर-अलीगढ़ हाईवे से निकल जाएंगे।

चकेरी एयरपोर्ट गंगा पुल
चकेरी एयरपोर्ट के पीछे गंगा पुल से होकर वाहन प्रयागराज दिल्ली हाईवे से कनेक्ट होंगे। पैकेज-3 का पुल चकेरी एयरपोर्ट के पीछे बनाया जाएगा। हालांकि, इसका काम भी शुरू कर दिया गया है। पैकेज-2 बी के तहत बिठूर गंगा पुल पर बनेगा, जिसके लिए अभी ठेकेदार और एजेंसी तय नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसके लिए टेंडर निकाला जाएगा।

ट्रांसगंगा सिटी पुल की लागत
कानपुर को लखनऊ-उन्नाव रूट से जोड़ने वाली गंगा पर 4 पुल बने हुए हैं, जिसमें सबसे अधिक भार जाजमाऊ गंगा पुल पर रहता है। 4 पुलों में से जाजमऊ नए गंगापुल और पुराने गंगापुल, शुक्लागंज नया गंगापुल और गंगा बैराज पुल से कनेक्टिविटी है। हालांकि, इनमें से 149 साल पुराना शुक्लागंज का पुल तीन महीने पहले ध्वस्त हो चुका है। पांचवां पुल ट्रांसगंगा सिटी से रानीघाट और धोबीघाट को जोड़ने ते लिए प्रस्तावित पुल यूपीसीडी बना रहा है। इसे सेतु निगम लखनऊ की टीम निर्मित करेगी। हालांकि, वाई आकार डिजाइन में बनने वाले पुल की लागत बढ़ गई है, जिसे 726 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा।

कानपुर के पुलों के बारें जानें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाजमऊ पुराना गंगा पुल का निर्माण साल 1975 में हुआ था, जो मौजूदा समय में चालू है। इस पर रोजाना 2 लाख वाहन गुजरने का अनुमान है। वहीं, गंगा बैराज पुल का निर्माण साल 2000 में किया गया था, जिस पर करीब 90 हजार वाहन रोजाना दौड़ते हैं। जाजमऊ समानांतर गंगा पुल का निर्माण साल 2011 में किया गया था, जिससे रोजाना 1 लाख 25 हजार वाहनों का लोड रहता है। शुक्लागंज गंगा पुल का निर्माण साल 2018 में किया गया, जिससे रोजाना लगभग 60 हजार वाहन गुजरते हैं। इस लिहाज से दो नए पुल बनने से इन पुलों पर ट्रैफिक लोड काफी कम हो जाएगा। खासकर, चकेरी एयरपोर्ट के पीछे से बनने वाले पुल के जरिए उन्नाव से सीधे फतेहपुर इलाहाबाद और वाराणसी के लिए बाहर से वाहन निकल जाएंगे। इसी प्रकार उधर से उन्नाव और लखनऊ जाने वाले वाहन बिना जाजमऊ गंगा पुल जाए बाहर से निकल सकेंगे।

कानपुर रिंग रोड रूट मैप
कानपुर आउटर रिंग रोड पैकेज वन में सचेंडी से महाराजपुर तक 23.32 किमी. तक विकसित होगा, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस रिंग रोड इसलिए भी खास है क्योंकि इससे शहर के बाहर सभी हाईवे जुड़ेंगे। इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 40 अरब 77 करोड़ रुपये का बजट खर्च कर रही है। एनएचएआई का दावा है कि साल 2027 तक इस परियोजना को पूरा कर जनता को सौंप दिया जाएगा। जिससे मध्य प्रदेश यानी सागर, हमीरपुर और महोबा की ओर आने वाले वाहन अब नौबस्ता न जाकर सीधे महाराजपुर की ओर जाकर इलाहाबाद की ओर जा सकेंगे। उधर, उन्नाव के बदरका से उजेती तक के पार्ट से सीधे लखनऊ बाहर-बाहर वाहन निकल जाएंगे, जिससे गंगा पुल पर अक्सर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।

IQ Test: 899 की भीड़ में 869 ढूंढ़ने वाले को ही मिलेगा वैलेंटाइन, जल्द से जल्द खोज लें

पाकिस्तान ने बना दिया सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का नया ODI रिकॉर्ड

राहुल या पंत चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कोच गंभीर ने कर दिया साफ

साक्षात मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती हैं इस मूलांक की लड़कियां, ससुराल में पैर पड़ते ही होने लगता है सब शुभ-मंगल

सच्चे सनातनी हैं अक्षय कुमार, कुछ भी लिखने से पहले पेज पर जरूर लिखते हैं ये खास शब्द

IRCTC Tour Package: परिवार के साथ घूम आएं रामेश्वरम और कन्याकुमारी, जानें कितना होगा खर्चा

SL vs AUS 2nd ODI Live Streaming: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कल, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें

Sankashti Chaturthi Feb 2025: फरवरी में द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी व्रत कब रखा जाएगा, नोट कर लें तारीख और मुहूर्त

Delhi-NCR Weather Today: सर्दी के मौसम में गर्मी का एहसास, तेज धूप ने बढ़ाया तापमान; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

मोदी और ट्रंप की होगी मुलाकात, किन-किन मुद्दों पर हो सकती है बात? जान लें प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे की खास बातें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited