Amrit Bharat Train:चलने वाली हैं रफ्तार की राजधानी! डायरेक्ट मुंबई सहित इन शहरों के लिए मिलेंगी 100 अमृत भारत ट्रेनें; सिर्फ इतना होगा किराया
Amrit Bharat Train: देशभर के विभिन्न रूटों पर 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाने का बड़ा प्लान है। दिल्ली-बिहार, यूपी और महाराष्ट्र समेत कई शहरों के लिए डायरेक्ट अमृत भारत ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएंगी। स्पीड में राजधानी और शताब्दी, वंदे भारत ट्रेनों का मुकाबला करने वाली इस गाड़ी का किराया बेहद कम है।

24 कोच वाली अमृत भारत ट्रेन
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अमृत भारत ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रहा है। ताकि, भविष्य में सालाना 13 करोड़ से अधिक यात्रियों को समय से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। अमृत भारत ट्रेनों को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। कई मायनों में यह वंदे भारत ट्रेन को टक्कर देती नजर आती है। हालांकि, अमृत भारत ट्रेन में सिर्फ जनरल और स्लीपर श्रेणी के डिब्बे लगाये जा रहे हैं। प्रत्येक गाड़ी में 24 कोच लगाए जाएंगे।

100 अमृत भारत ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, आम बजट 2025-26 में रेलवे को 2,52,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। बजट में बुनियादी ढांचे को गति देने के साथ-साथ आम रेल यात्रियों के लिए 100 अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है, जिससे व्यापक तौर पर यात्रियों को सुविधा मिल सके। देशभर के विभिन्न रूटों पर अमृत भारत ट्रेनें दौड़ाई जा सकें, इसलिए 24 जनरल स्लीपर कोच का निर्माण किया जा रहा है। इन्हें बनाने के लिए रेलवे 21,600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इतने बड़े प्रोजेक्ट के तैयार होने से रेलवे के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

24 कोच वाली अमृत भारत ट्रेन
अमूमन ट्रेनों में 13 से 14 स्लीपर और लगभग 10 सामान्य डिब्बे लगाए जाने का प्लान है। इस लिहाज से एक ट्रेन में लगभग 3600 यात्री सफर कर सकेंगे। अगर, काउंट किया जाए तो 24 कोच वाली 100 अमृत भारत ट्रेनें चलने से प्रतिदिन 3,60,000 लोग रोजाना सफर कर सकेंगे। इस हिसाब से साल भर में 13 करोड़ के आसपास यात्री सफर सकेंगे। इसके व्यापक तौर पर रेलवे को राजस्व प्राप्त होगा।

अमृत भारत में सुविधाएं
रेलवे के साथ-साथ यात्रियों को पीक टाइम यानी फेस्टिवल सीजन में टिकट की मारामारी काफी हद तक सहूलियत होगी। इन ट्रेनों में एसएलआर कोच में गार्ड लगेज और दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन ट्रेनों में भी पेट्रीकार भी होंगे, जिससे यात्रियों को ताजा खाना मुहैया हो सकेगा।

अमृत भात ट्रेन की सीटें
अमृत भारत ट्रेनों की डिजाइन भी बेहद खास है। पुल-पुश टेक्नोलॉजी से लैस केसरिया रंग की गाड़ियां 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम हैं। यात्री आम ट्रेन में राजधानी और शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह तेज रफ्तार से दौड़ेंगी। हालांकि, इनका किराया राजधानी और शताब्दी से कम होगा। इतना ही नहीं जनरल श्रेणी के डिब्बों में भी गद्देदार सीटें लगी हैं।

अमृत भारत ट्रेन रूट मैप
ये अमृत भारत ट्रेनें दिल्ली-बिहार, दिल्ली-उड़ीसा, दिल्ली-उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल-तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, यूपी-महाराष्ट्र, बिहार समेत कई बड़े औद्योगिक शहरों के लिए संचालित होंगी। जनरल-स्लीपर वाली इन ट्रेनों को कामगारों, मजदूरों, श्रमिकों को ध्यान में रखकर चलाया जाएगा। इन गाड़ियों के चलने से भारी संख्या में लोगों को बड़ी सहूलियत होगी।

RCB के खिलाफ बड़े मैच में ऐसी होगी CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

पुरुषों की कमजोर फर्टिलिटी को बेहतर बनाते हैं ये 4 योगासन, स्पर्म क्वालिटी में भी होगा तेजी से सुधार

IQ Test: पहेलियों के राजा कहलाने वाले ही 98 की भीड़ में 93 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो खोजें

पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास

6 जिलों की किस्मत का खुलेगा ताला, 923 गांव बनने वाले हैं हाईटेक शहर; हजारों किसानों की हो जाएगी चांदी-चांदी

दक्षिण कोरिया में जंगल में आग लगने से अबतक 16 लोगों की मौत, 19 घायल; कई हजार लोगों ने छोड़े अपने घर

IPL 2025, RR vs KKR Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा राजस्थान और कोलकाता के बीच धमाकेदार मुकाबला

Pranali Rathod और Aashay Mishra साथ काम करते-करते एक-दूजे को दे बैठे दिल, डेटिंग की अफवाहों पर एक्टर ने उगला सच

Nifty Prediction Today: निफ्टी में शुरू हो सकता है ठहराव, 23800 के ऊपर जाने पर आएगी नई तेजी, बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों पर करें फोकस

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश, रायपुर और भिलाई में भी बड़ी कार्रवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited