मैक्सिकन 'भाभी' ने जमकर उड़ाया गुलाल, जोमैटो डिलीवरी बॉयज संग खेली होली, तस्वीरें हुईं वायरल!

Zomato Founder Wife Holi Celebration With Delivery Boys: ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की पत्नी गिया गोयल (Gia Goyal), जो मैक्सिको से हैं, ने ज़ोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स के साथ मिलकर होली का जश्न मनाया। इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिनमें गिया गोयल को डिलीवरी कर्मियों के साथ रंगों में सराबोर देखा जा सकता है।

होली के रंगों में घुली ज़ोमैटो फैमिली
01 / 05

होली के रंगों में घुली ज़ोमैटो फैमिली

होली, जोकि भारत का सबसे रंगीन और हर्षोल्लास से भरा त्योहार माना जाता है, उसे गिया गोयल ने ज़ोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स के साथ मनाया। उन्होंने न केवल उनके साथ गुलाल खेला बल्कि पारंपरिक मिठाइयां भी साझा कीं।

वायरल हुईं तस्वीरें
02 / 05

वायरल हुईं तस्वीरें

सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में गिया गोयल को ज़ोमैटो के डिलीवरी कर्मियों के साथ रंगों से खेलते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर रंग बिखरे हुए हैं, और वे पूरी तरह से भारतीय संस्कृति के इस त्योहार में रमी हुई नज़र आ रही हैं।

पहले भी दिखा है गोयल दंपति का ज़मीनी जुड़ाव
03 / 05

पहले भी दिखा है गोयल दंपति का ज़मीनी जुड़ाव

यह पहली बार नहीं है जब दीपिंदर और गिया गोयल ज़ोमैटो के डिलीवरी पार्टनर्स के साथ इतने करीब से जुड़े दिखे हैं। इससे पहले, यह जोड़ी खुद ज़ोमैटो की डिलीवरी यूनिफॉर्म पहनकर ग्राहकों को खाना डिलीवर करती दिखी थी। इस अनोखे कदम ने उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सराहना दिलाई थी।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ
04 / 05

सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ

इस आयोजन की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। नेटिज़न्स ने गिया गोयल की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि यह ज़ोमैटो टीम के बीच एकता और समानता को दर्शाता है।

डिलीवरी पार्टनर्स
05 / 05

डिलीवरी पार्टनर्स

कई यूज़र्स ने यह भी कहा कि यह कदम डिलीवरी पार्टनर्स के योगदान को सराहने का एक शानदार तरीका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited