Air India का सस्ता उड़ान ऑफर, सिर्फ 1499 रुपये में करें हवाई यात्रा,जानें कैसे करें बुकिंग

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर भारी छूट
01 / 05

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर भारी छूट

Air India Cheap Flight Offer Namaste World: एयर इंडिया ने 2 फरवरी 2025 को अपनी 'नमस्ते वर्ल्ड' सेल की शुरुआत का ऐलान किया। जिसमें आगामी छुट्टियों के मौसम में डिमांड को बढ़ावा देने के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर भारी छूट वाले किराए ऑफर किया जा रहा है।

इतने रुपये में करें देश और विदेश की यात्रा
02 / 05

इतने रुपये में करें देश और विदेश की यात्रा

एयर इंडिया 1,499 रुपये से शुरू होने वाले एकतरफा घरेलू किराए की पेशकश कर रही है,जबकि अंतरराष्ट्रीय वापसी किराए 12,577 रुपये से शुरू होते हैं।

छूट पर इस क्लास में कर सकते हैं यात्रा
03 / 05

छूट पर इस क्लास में कर सकते हैं यात्रा

छूट इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास पर लागू होती है। एयर इंडिया के मुख्य कॉमर्शियल अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि हमारी 'नमस्ते वर्ल्ड' सेल बिल्कुल सही समय पर आ रही है, जिससे ग्राहक अपनी आगामी गर्मियों की छुट्टियों की यात्रा की योजना घरेलू या अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए बना सकेंगे।

बुकिंग की टाइमिंग और यात्रा की अवधि
04 / 05

बुकिंग की टाइमिंग और यात्रा की अवधि

एयर इंडिया का यह ऑफर सीमित समय के लिए 2 फरवरी से 6 फरवरी 2025 तक बुकिंग के लिए खुला है, जिसमें यात्रा अवधि 12 फरवरी से 31 अक्टूबर 2025 तक है।

ऐसे कराएं बुकिंग
05 / 05

ऐसे कराएं बुकिंग

दो फरवरी से यह सेल खास तौर पर एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी। 3 फरवरी से यह एयर इंडिया के टिकटिंग ऑफिस, कस्टमर कॉन्टैक्ट सेंटर और ट्रैवल एजेंट समेत सभी चैनलों पर उपलब्ध है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited