Photos: गौर से देख लें HD Images, ऐसी दिखती है नई Hyundai Creta EV

ह्यून्दे इंडिया की नई जनरेशन क्रेटा एसयूवी सुपरहिट हो चुकी है। अब कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जिसका पहली आधिकारिक टीजर सामने आ गया है। इसके अलावा कंपनी ने नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज का खलासा भी कर दिया है। ह्यून्दे की मानें तो एआरएआई के हिसाब से एक बार फुल चार्ज करने पर क्रेटा ईवी को 473 किमी तक चलाया जा सकता है।

भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
01 / 05

भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी

जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ह्यून्दे इंडिया धमाल मचाने वाली है। इस एक्सपो 2025 के पहले ही दिन ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। कई बार नई क्रेटा ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है।

बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी
02 / 05

बूंद भर पेट्रोल नहीं पियेगी

नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं। यानी जल्द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च होने वाली है जो ना सिर्फ पैसा वसूल है, बल्कि बूंद भर पेट्रोल नहीं पीती। इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में ह्यून्दे का ये प्रोडक्ट मुकाबले को और भी तपा देगा।

नए में क्या-क्या मिलेगा
03 / 05

नए में क्या-क्या मिलेगा

आगामी ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ बहुत कुछ नया भी मिलने वाला है। इनमें सेंटर कंसोल पर नया ट्रीटमेंट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, दूसरी जगह पर लगी वेंटिलेटेड सीट बटन, कप होल्डर और ड्राइव मोड सिलेक्ट करने के लिए रोटरी डायल शामिल हैं। इसका इंटीरियर देखने में स्टैंडर्ड क्रेटा जैसा ही होगा, लेकिन कुछ अलग होगा।

एडीएएस सेफ्टी भी मिलेगी
04 / 05

एडीएएस सेफ्टी भी मिलेगी

इलेक्ट्रिक एसयूवी में किए गए बाकी बदलावों में नया तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग के साथ मिला ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक शामिल हैं। क्रेटा ईवी को ज्यादातर फीचर्स सामान्य क्रेटा वाले होंगे जिनमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस शामिल हैं। कुल मिलाकर सेफ्टी में ये जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी।

फुल चार्ज में कितनी रेंज
05 / 05

फुल चार्ज में कितनी रेंज

ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा ईवी के साथ कई अन्य फीचर्स वापय मिलेंगे जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम मिलेंगे। अब जानकारी मिली है कि नई क्रेटा एक बार फुल चार्ज करने पर 473 किमी तक चलाई जा सकती है। ये दावा एआरएआई और ह्यून्दे इंडिया का है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited