जॉन अब्राहम ने अपने पापा को दिया शानदार बर्थडे गिफ्ट, Mahindra XUV 3X0
जमीन से जुड़े अपने सभ्य व्यवहार के लिए जॉन अब्राहम की इंडस्ट्री में अलग पहचान है। वो ब्रांडेड कपड़ों के अलावा कई बार ठेले से खरीदी हुई टी शर्ट भी पहन लेते हैं। हाल में उन्होंने एक और काम किया है जो उनका डाउन टू अर्थ नेचर दर्शाता है। इन्होंने अपने पिता को जन्मदिन पर 7.50 लाख रुपये की कार तोहफे में दी है।
डाउन टू अर्थ जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम जमीन से जुड़े हुए शख्स है जिन्होंने अपने पिता को जन्मदिन पर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 तोहफे में दी है। वो कोई भी लग्जरी कार उन्हें गिफ्ट कर सकते थे, लेकिन उन्होंने इससे अलग 7.49 लाख रुपये शुरुआती कीमत वाली कार चुनी है।
सेगमेंट की पहली पैनोरमिक सनरूफ
यहां डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले, एलेक्सा इंटीग्रेशन, 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं।
फीचर्स से लोडेड है कार
एक्सयूवी 3एक्स0 का डैशबोर्ड काफी आकर्षक है और यहां आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेंगे। इसके साथ ही एसयूवी के बूट स्पेस को भी 257 लीटर से बढ़ाकर 295 लीटर कर दिया गया है।
सेफ्टी में भी जबरदस्त
सेफ्टी की बात करें तो 3एक्स0 में 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस दिया गया है। इसकी मदद से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, स्पॉट मॉनिटरिंग, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
कितना दमदार है इंजन!
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिला है जो 115 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
रईस लोग घर की उत्तर दिशा में रखते हैं ये 5 खूबसूरत चीजें, इससे धन-धान्य में कभी नहीं होती कमी
अमीर लोग धन को आकर्षित करने के लिए घर में कौन से पौधे लगाते हैं? यहां है जवाब
रईस लोग घर की दक्षिण दिशा में जरूर रखते हैं ये 5 खास चीजें, तभी तो मां लक्ष्मी रहती हैं मेहरबान
इस फल के आटे की रोटी छांट देगी शरीर की चर्बी, फैंसी फैट कटर का है बाप, महीनेभर में कमर कर देगी पतली
भूलकर भी ना करें इन 10 दुखी देशों की यात्रा, भारत की हालत भी है काफी नाजुक
Viral Video: योगा है या डराने का तरीका! Yoga के दौरान महिलाओं ने की ऐसा हरकत, यूजर्स बोले - ऐसा पहली बार
Bajaj Housing IPO GMP: लिस्टिंग पर पैसा डबल कर सकती है बजाज हाउसिंग, शानदार IPO के बाद GMP ने भरी उड़ान
Prayagraj: पुलिस इंस्पेक्टर को चलती बस में आया हार्ट अटैक, सोते-सोते रुक गई सांसे
Fixed Deposit Interest Rate: देश के 5 बैंक FD पर दे रहे हैं 9 फीसदी से अधिक ब्याज, इतने साल के लिए करना होगा निवेश
Viral Video: बारिश हर किसी के लिए रोमांटिक नहीं होती, कुछ लोगों को भीगकर घर भी पालना होता है..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited