सुष्मिता सेन ने खरीदी नई Range Rover SUV, टीटू जितनी हसीन है लग्जरी कार
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में एक सुष्मिता सेन को एक्टिंग के साथ कारों में भी बहुत दिलचस्पी है। इन्होंने पिछले साल ही 1.63 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-बेंज जीएलई 53 एएमजी खरीदी थी और अब सुष्मिता ने नई रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है। हाल ही में नई रेंज रोवर के साथ सुष को एक बर्थडे पार्टी में शिरकत करते स्पॉट किया गया है।
2.7 करोड़ की रेंज रोवर
सुष्मिता सेन ने लेंताउ ब्रोन्ज कलर में नई रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 2.7 करोड़ रुपये है। कार फॉर यू नाम के एक यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो सामने आया है जो तेलगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू की बर्थडे पार्टी पर रिकॉर्ड किया गया था।
आरामदायक है केबिन
सुष्मिता ने रेंज रोवर का ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी वेरिएंट खरीदा है जो बहुत खास है। इसके साथ आपको लग्जरी केबिन मिलता है जो आराम के बहुत सारे फीचर्स से लोडेड है। इसमें सफर करना अलग ही लेवल का मजेदार अनुभव आपको देता है और लंबी यात्रा का पता भी नहीं लगने देता।
इंडस्ट्री में पॉपुलर
लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी इस समय बॉलीवुड की फेवरेट कारों में एक बनी हुई हैं। हाल में संजय दत्त, कैलाश खेर, मॉनी रॉय, जिमी शेरगिल, भुवन बाम और राहुल वैद्य जैसे कई बड़े एक्टर्स ने इस लग्जरी और महंगी एसयूवी को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया है।
दमदार इंजन से लैस
लैंड रोवर की रेंज रोवर एडब्ल्यूबी एचएसई के साथ 4.4-लीटर का दमदार ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। ये फुर्तीला इंजन है जो 523 एचपी ताकत और 750 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
फीचर्स से लोडेड
4-व्हील ड्राइव इस एसयूवी को ना सिर्फ खूबसूरत और दमदार बनाया गया है, बल्कि इसका केबिन भी हाइटेक फीचर्स से लोडेड है। इस कीमत के हिसाब से एसयूवी में आपको आराम के वो सभी फीचर्स मिलते हैं जिनकी आपको उम्मीद भी नहीं होती।
पिछले साल ली थी ये कार
सुष्मिता सेन ने पिछले साल ही नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई 53 एएमजी खरीदी थी जिसकी एक्सशोरूम कीमत उस समय करीब 1.63 करोड़ रुपये है। इसके साथ 3.0-लीटर का दमदार इंजन मिलता है जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस है। ये सिर्फ 5.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है।
पतली कमर के लिए ऐसे दिन शुरू करती हैं शिल्पा शेट्टी, ऐसा रूटीन फॉलो करके दिखती हैं 49 में 29 जैसी जवां
सुबह अंकुरित करके खा लें ये चीज, नहीं पड़ेगी महंगे प्रोटीन पाउडर की जरूरत, शरीर में आएगी फौलादी ताकत
टीम इंडिया का आंद्रे रसेल बनना चाहता है यह भारतीय खिलाड़ी
संजू सैमसन ने बताया सूर्यकुमार यादव ने निभाया अपना कौन सा वादा
T20I में लगातार दो शतक जड़ने वाले चुनिंदा प्लेयर
Pakistan: गैस चैंबर बना पाकिस्तान का मुल्तान, AQI 1914 तक पहुंचा; पाक ने भारत पर फोड़ा इसका भी ठीकरा
फ्रेशर्स पार्टी में HOD ने लगाया ठुमका, अंदाज-ए-मस्ती देख झूम उठे सारे छात्र, देखें Viral Video
Weather Updates: Delhi NCR में कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड? IMD ने दिया ताजा अपडेट
UP Weather: दिवाली-छठ बीतने के बाद भी ठंड का आगमन नहीं, आखिर कब पड़ेगी यूपी में जोरदार सर्दी?
Bulldozer justice: 'बुलडोजर जस्टिस अस्वीकार्य', CJI के रूप में डीवाई चंद्रचूड़ का अंतिम फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited