पटना। बिहार के कटिहार जिले में सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कटिहार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मंगलवार को एक एसयूवी कार के ट्रक से टकराने के बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के कुर्सेला इलाके के पास यह हादसा हुआ। पुलिस अधिकारियों का कहना कि घायलों को इलाज पहली प्राथमिकता है। हादसे की वजह के बारे में भी गहराई से पड़ताल की जाएगी।
पीएम ने जताई संवेदना
बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Bihar Vidhan Sabha Chunav के सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।