Shahrukh Khan Love Quotes: इस Valentines Day महबूब को भेजें किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के ये लव कोट्स, सिमट जाएंगी बाहों में
Shahrukh Khan Romantic Dialogues for Valentines Day: वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर आप अपने जीवन में सबसे खास जगह रखने वाले अपने महबूब को शाहरुख खान के इन रोमांटिक डायलॉग्स से अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं। दावा करते हैं कि आपके प्यार को ये रोमांटिक लव कोट्स जरूर पसंद आएंगे। आइए देखें शाहरुख के चंद मशहूर रोमांटिक डायलॉग्स:

Valentines Day 2025: Shahrukh Khan Love Quotes, Romantic Dialogues
Shahrukh Khan Romantic Dialogues for Valentines Day: वैलेंटाइन्स डे की आहट हो चुकी है। हर साल की तरह इस बार भी 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन्स डे मनाया जाएगा। इस खास दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। वैलेंटाइन्स डे के कारण ही फरवरी के महीने को मोहब्बत का महीना कहा जाता है। अगर आप भी इस वैलेंटाइन अपने प्रेमी या प्रेमिका से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं या फिर उन्हें स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है, तो आप उनके कुछ रोमांटिक डायलॉग्स से अपने महबूब तक अपना हाल-ए-दिल पहुंचा सकते हैं। आइए देखें शाहरुख के चंद मशहूर रोमांटिक डायलॉग्स:
Shahrukh Khan Love Quotes | Shahrukh Khan Romantic Dialogues
1. प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिम मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता..क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो।
2. अगर कहीं भी, कभी भी किसी दोस्त की जरूररत पड़े तो बस इतना याद रखना कि सरहद के पार एक शख्स है जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा।
3. मोहब्बत भी जिंदगी की तरह होती है। हर मोड़ आसान नहीं होता। हर मोड़ पर खुशी नहीं होती। पर जब हम जिंदगी का साथ नहीं छोड़ते तो फिर मोहब्बत का साथ क्यों छोड़ें।
4. हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं। शादी भी एक बार होती है और प्यार..वो भी एक बार होता है।
5. प्यार का कारोबार तो कई बार किया..मगर प्यार सिर्फ एक बार।
6. याद रखना कि दुनिया के किसी कोने में कोई खुश है..क्योंकि तुम खुश हो।
7. कोई भी सिर्फ एक अंगूठी पहनाकर तुमके मुझसे नहीं छीन सकता। तुम मेरी हो..सिर्फ मेरी।
8. इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है।
9. तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी जुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं..जब तक है जान।
10. दिल तो सबके पास होता है..लेकिन हर कोई दिलवाला नहीं होता।
वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर आप अपने जीवन में सबसे खास जगह रखने वाले अपने महबूब को शाहरुख खान के इन रोमांटिक डायलॉग्स से अपने प्यार का एहसास करा सकते हैं। दावा करते हैं कि आपके प्यार को ये रोमांटिक लव कोट्स जरूर पसंद आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited