5 Best Fabrics For Summer: चुभती-जलती गर्मी के लिए अभी से हो जाएं तैयार.. हर महिला की अलमारी में जरूर होने चाहिए ये 5 तरह के कपड़े

5 Best Fabrics For Summer (गर्मियों के 5 बेस्ट कपड़े): गर्मियों का मौसम आने वाला है, ऐसे में अगर आप भी गर्मियों के लिए अपनी अलमारी सेट कर रही हैं। तो हर महिला नोट करें 5 बेस्ट फैब्रिक्स जो आपको गर्मियों में पहनने ही चाहिए। देखें गर्मियों के लिए बेस्ट कपड़े कौन से होते हैं।

5 best Fabrics, summer fashion, which fabric to wear in summer

5 best Fabrics, summer fashion, which fabric to wear in summer

5 Best Fabrics For Summer (गर्मियों के 5 बेस्ट कपड़े): गर्मी का मौसम आते ही हल्के और आरामदायक कपड़ों की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में अचानक सर्दी होकर गर्मी बढ़ने वाले इस मौसम में पसीना और तेज धूप से बचने के लिए सही फैब्रिक का चुनाव करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आपके लिए गर्मियों के लिए बनने वाले बेस्ट फैब्रिक्स का यूज करना अच्छा हो सकता है। यहां देखें कि गर्मियों में पहनने के लिए 5 बेस्ट फैब्रिक्स कौन से हैं, जो न सिर्फ आपको ठंडक देंगे, बल्कि स्टाइलिश भी बनाएंगे और हर महिला की अलमारी में ऐसे वाले कपड़े होने ही चाहिए।

गर्मियों के लिए बेस्ट कपड़े, Top 5 Fabrics for Summer Season

1. कॉटन (सूती कपड़ा)

कॉटन गर्मियों का सबसे पॉपुलर और ट्रस्टेड फैब्रिक माना जाता है। ये हल्का, कम्फर्टेबल और पसीना सोखने वाला होता है, जिससे शरीर को ठंडक मिलती है। कॉटन के कपड़े न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि यह स्किन के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। गर्मियों में कॉटन की कुर्ती, शर्ट, टी-शर्ट और पजामा पहनना एक बेहतरीन हो सकता है।

2. लिनन (लिनेन)

लिनन एक नेचुरल फैब्रिक है, जो फ्लैक्स प्लांट से बनता है। ये हल्का होता है तो एयर और मॉइश्चर को आसानी से अब्जॉर्ब करने वाला होता है। लिनन के कपड़े गर्मियों में ठंडक देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं। हालांकि, यह इसकी सही से केयर न करने पर थोड़े रिंकल पड़ सकते हैं लेकिन अच्छे से केयर करने पर ये बहुत कमाल लुक देते हैं। और इसकी खास बनावट इसे गर्मियों के लिए और भी परफेक्ट बनाती है।

3. सिल्क (रेशम)

सिल्क एक लग्जरी फैब्रिक है, जो न सिर्फ सॉफ्ट और स्मूद होता है, बल्कि ये शरीर के तापमान को भी मेंटेन रखता है। गर्मियों में हल्के रंग के सिल्क के कपड़े पहनने से आपको ठंडक महसूस होगी। सिल्क की साड़ी, कुर्ती या स्कार्फ गर्मियों में स्टाइल और कम्फर्ट दोनों प्रदान करते हैं। सिल्क सबसे ज्यादा रॉयल लुक देता है और काफी ज्यादा ट्रेंड में भी रहता है।

4. चंदेरी

चंदेरी फैब्रिक भारतीय गर्मियों के लिए एक परफेक्ट चॉइस मानी जाती है। यह कॉटन और सिल्क का मिश्रण होता है, जो लाइट वेट और हवादार होता है। चंदेरी के कपड़े न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि इनकी खास बुनाई और डिजाइन इन्हें गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट बनाती है। चंदेरी की साड़ी और सूट गर्मियों में खूब पसंद किए जाते हैं।

5. बांस फैब्रिक

बांस फैब्रिक इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल होने के साथ-साथ गर्मियों के लिए बेहद अच्छा माना है। ये सॉफ्ट, एंटी-बैक्टीरियल और मॉइश्चर सोखने वाला होता है, जो पसीने को भी जल्दी सोख लेता है। बांस के कपड़े न सिर्फ आरामदायक होते हैं, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अच्छे होते हैं।

इस गर्मी में आप भी जरूर इन फैब्रिक्स के कपड़े पहनें और चिलचिलाती धूप में भी खुद को फ्रेश और कंफर्टेबल महसूस करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited