Propose Day Shayari 2 line: कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूं मैं.., इश्क के इज़हार को करेंगी आसान, देखें प्रपोज डे शायरी हिंदी में
Propose Day Shayari for Love: प्रपोज डे (Propose Day 2025) पर प्यार की चाशनी में डूबी ये वो लव शायरियां हैं जो महबूबा और क्रश को आपका प्यार दिखाएंगी ही, पत्नी के लिए आपके दिल में बसे अपनेपन को भी बाहर ले आएंगी। इश्क को अपने आप में समाए इन शायरी से प्यार जताना थोड़ा तो आसान हो ही जाता है। उम्मीद करते हैं आपको ये जरूर पसंद आएंगे।

Propose Day Shayari in Hindi text
Propose Karne ke liye Shayari in Hindi: इस दुनिया में प्यार मोहब्बत और इश्क की ढेरों ऐसी कहानियां हैं जिससे इश्क करने वाले हिम्मत और प्रेरणा लेते हैं। लेकिन जब बात इजहार-ए-इश्क यानी प्यार जताने की बारी आती है तो मोहब्बत की ये कहानियां थोड़ी कम पड़ जाती हैं। किसी को प्यार करना और और उससे प्यार जताना, दोनों बेहद अलग तरह के एहसास होते हैं। किसी से प्यार करना दिल की बात है तो उससे अपने प्यार का इजहार करना हिम्मत की। आप किसने भी बड़े वीर क्यों ना हो, इश्क के इजहार की हिम्मत दिखाना ज्यादातर आसान नहीं होता है। आज हम आपके काम को आसान कर रहे हैं। हम आपको अपनी महबूबा से अपने प्यार के इजहार की ऐसी शायरियां बताएंगे कि आपके दिल का हाल उन तक पहुंचाने में काफी मददगार होंगी:
Propose Day Shayari in Hindi | 1st Time propose shayari | प्रपोज शायरी दो लाइन
1. कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूं मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हां मुझे इश्क़ है तुमसे
2. उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,
मगर आंखों में तेरे अक्स को छुपा न सका
3. मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर मुझे गुमनाम कर दो,
तुम्हें देख कर लोग मुझे पहचाने यूं खुद को मेरा हमनाम कर दो
4. पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है
5. नजर से दूर है फिर भी फिजा में शामिल है
कि तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,
हम चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकते
कि दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है
6. होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हें बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते
7. वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,र
हेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर,
वो बात और है, अगर जिंदगी वफा ना करे
8. एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और एक तुम्हारी फिक्र
बस यही है छोटी सी जिंदगी मेरी
9. जिंदगी की राह में मिले होंगे हजारों मुसाफिर तुमको,
जिंदगी भर ना भुला पाओगे वो मुलाकात हूं मैं
10. कुछ दौलत पे नाज करते हैं तो कुछ शौहरत पर नाज करते हैं
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज करते हैं
11. ख्वाब बनकर तेरी आंखों में समाना है,
दवा बनकर तेरे हर दर्द को मिटाना है,
हासिल हैं मुझे जमाने भर की खुशियां,
मेरी हर खुशी को बस तुझ पर लुटाना है
12. अजनबी बनकर आए थे वो जाने कब मेरी पहचान बन गए
कहां कोई रिश्ता था उनसे देखते ही देखते मेरी जान बन गए
13. मुसाफिर इश्क का हूं मैं मेरी मंजिल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाजत है
आपको बता दें कि प्यार की चाशनी में डूबी ये वो लव शायरियां हैं जो महबूबा और क्रश को आपका प्यार दिखाएंगी ही, पत्नी के लिए आपके दिल में बसे अपनेपन को भी बाहर ले आएंगी। इश्क को अपने आप में समाए इन शायरी से प्यार जताना थोड़ा तो आसान हो ही जाता है। उम्मीद करते हैं आपको ये जरूर पसंद आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited