Propose Day पर पढ़िए और दोस्तों को सुनाइए Funny शायरी, इस वैलेंटाइन कम हो जाएगा सिंगल रहने का दर्द

Propose Day Funny Shayari In Hindi: फरवरी के इस प्यार के हफ्ते में भी सिंगल हों या रिलेशनशिप में, हम आपके प्यार-मोहब्बत और प्रपोजल से जुड़ी कई मजेदार फनी शायरी लेकर आए हैं। इन्हे पढ़िए और अपने चाहने वालों को साथ शेयर करिए।

Funny Hindi shayari on propose day in hindi

Funny Hindi shayari on propose day in hindi

Propose Day Funny Shayari In Hindi (प्रपोज डे पर फनी शायरी): वैसे तो वैलेंटाइन वीक का पूरा हफ्ता ही खास होता है लेकिन इसके दूसरे दिन, यानी 8 फरवरी को पड़ता है प्रपोज डे। इस दिन प्रेमी अपने प्रेम का इजहार करते हैं, ना भी कर पाएं तो हिम्मत जुटाने की कोशिश करते हैं और इसबार अगर ये भी न होने पाए तो कम से कम हंस ही लें। पढ़िए इस खास मौके पर कुछ मजेदार शायरी और अपने दोस्तों को भी भेजिए।

Funny Shayari For Singles-

1. दिल देंगे किसी एक को,

और वो भी किसी नेक को…

पर जब तक Girlfriend

नहीं पट जाती….

Propose करेंगे हर एक को…

2. पागल है वो लोग जो 8 फरवरी को Propose करते हैं

समझदार तो वो लोग है, जो 1 अप्रेल को करें...

मान गयी तो Cool…

नहीं तो दीदी….April Fool…

3. सबका Propose

और Rose डे चल रहा है,

और मेरा बरसों

से खोज डे !!

Propose Day Funny Messages-

4. मेरी प्रेम कहानी का क्या गजब एंडिंग था,

मैंने प्रपोज किया Whatsapp पर

कमबख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था।

5. कभी रूठ जाऊं तो मना लेना, गुस्से से कहूं तो दिल पर मत लेना, कल क्या पता हम रहें या न रहें, इसलिए जब भी मैं आपको मिलूं, तो कभी समोसा, कभी पानी पूरी खिला देना।

6. मुस्कराना तो हर किसी लड़की की अदा है,

जो इसे प्यार समझ बैठे वो सबसे बड़ा गधा है।

Funny Hindi Shayari On Propose Day-

7. ना ही जरुरत है सितारों की, ना ही जरुरत है फालतू यारों की,

एक गर्लफ्रेंड चाहिए आपके जैसी, जो वाट लगा दे हजारों की

8. प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया।

प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी। भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited