Promise Shayari: रंग लाएगा इश्क, महबूब को मोहब्बत में वादे का मतलब समझाएंगे ये चुनिंदा शेर, देखें प्यार में वादों पर शायरी
Promise Day Shayari in Hindi (वादा शायरी 2 लाइन): प्रॉमिस डे (Promise Day) वह खास मौका होता है जब प्रेमी युगल एक-दूसरे से वादा करते हैं कि वह कयामत तक उनके साथ रहेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए वह एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ेंगे। इन्हीं कसमों और वादों पर बहुत से शायरों ने बेहद खूबसूरत शेर लिखे हैं। प्रॉमिस डे (Promise Day Shayari) के मौके पर आइए पढ़ते हैं वो चुनिंदा शेरजो आपको मोहब्बत में वादे का मतलब समझाएंगे।

Promise Shayari in Hindi, Promise Shayari 2 line, वादा शायरी 2 लाइन, Wada Shayari love
Promise Day Shayari in Hindi: इश्क और वादे का गहरा संबंध है। कोई भी मोहब्बत बिना वादे के खोखली ही रहती है। मोहब्बत है तो वादा भी होगा। और इस मोहब्बत में महबूब के हर वादे पर बिना सवाल एतबार किया जाता है। वादा किसी भी बात का हो सकता है। वादा मिलने का हो सकता है या फिर वफा का, वादा ताउम्र साथ चलने का हो सकता है या फिर कभी किसी तरह का शिकवा ना करने का। मोहब्बत का यह उसूल है कि वादों के टूटने पर भी क़यामत तक इंतज़ार करना होगा। मोहब्बत का महीना कहलाने वाले इस फरवरी में एक दिन इन्हीं वादों के नाम पर है। इस खास दिन को कहते हैं प्रॉमिस डे। हर साल 11 फऱवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। आइए पढ़ते हैं वादों पर लिखे गए कुछ मशहूर शेर:
वादा शायरी 2 लाइन | Wada Shayari love | Promise Shayari for gf in Hindi
1. न कोई वा'दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद
मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था
- फ़िराक़ गोरखपुरी
2. अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभी
रुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैर
- जौन एलिया
3. तिरे वा'दों पे कहाँ तक मिरा दिल फ़रेब खाए
कोई ऐसा कर बहाना मिरी आस टूट जाए
- फ़ना निज़ामी कानपुरी
4. आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ए'तिबार किया
- गुलज़ार
5. एक मुद्दत से न क़ासिद है न ख़त है न पयाम
अपने वा'दे को तो कर याद मुझे याद न कर
- जलाल मानकपुरी
6. दिन गुज़ारा था बड़ी मुश्किल से
फिर तिरा वादा-ए-शब याद आया
- नासिर काज़मी
7. ग़ज़ब किया तिरे वअ'दे पे ए'तिबार किया
तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया
- दाग़ देहलवी
8. तेरी मजबूरियाँ दुरुस्त मगर
तू ने वादा किया था याद तो कर
- नासिर काज़मी
9. वो जो हम में तुम में क़रार था तुम्हें याद हो कि न याद हो
वही यानी वादा निबाह का तुम्हें याद हो कि न याद हो
- मोमिन ख़ाँ मोमिन
10. क्यूँ पशेमाँ हो अगर वअ'दा वफ़ा हो न सका
कहीं वादे भी निभाने के लिए होते हैं
- इबरत मछलीशहरी
11. तिरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूट जाना
कि ख़ुशी से मर न जाते अगर ए'तिबार होता
- मिर्ज़ा ग़ालिब
12. एक इक बात में सच्चाई है उस की लेकिन
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है
- कफ़ील आज़र अमरोहवी
13. सुबूत है ये मोहब्बत की सादा-लौही का
जब उस ने वादा किया हम ने ए'तिबार किया
- जोश मलीहाबादी
14. साफ़ इंकार अगर हो तो तसल्ली हो जाए
झूटे वादों से तिरे रंज सिवा होता है
- क़ैसर हैदरी देहलवी
15. तेरे वादे को कभी झूट नहीं समझूँगा
आज की रात भी दरवाज़ा खुला रक्खूँगा
- शहरयार
प्रॉमिस डे वह खास मौका होता है जब प्रेमी युगल एक-दूसरे से वादा करते हैं कि वह कयामत तक उनके साथ रहेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए वह एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ेंगे। उम्मीद करते हैं मोहब्बत का मतलब समझाने वाले ये शेर आपको जरूर पसंद आए होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited