Teddy Day Shayari 2025: टेडी बियर के साथ पार्टनर को दें टेडी डे की शुभकामनाएं, इन Top 10 शायरी से बयां करें दिल के हालात
Happy Teddy Day Shayari In Hindi 2025: आज वैलेंटाइन वीक का चौथा और रोमांटिक दिन यानी टेडी डे है। इस दिन आशिक अपनी प्रेमिका को क्यूट से टेडी बियर गिफ्ट करते हैं। तो बस इसी खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हम यहां पर टेडी डे से जुड़ी टॉप 10 शायरियां लेकर आए हैं।

Happy Teddy Day Shayari In Hindi
Happy Teddy Day Shayari In Hindi 2025: दुनियाभर में वैलेंटाइन वीक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर दिन के साथ लोगों के रिश्ते सुधर रहे हैं तो प्यार भी बढ़ रहा है। आज वैलेंटाइन वीक का चौथा और स्पेशल दिन है। जी हां, आज टेडी डे है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट के रूप में टेडी बियर यानी कोई भी सॉफ्ट टॉय देते हैं। ये प्यार जताने का ही एक तरीका है। वहीं, कुछ लोग इस दिन पर टेडी बियर थीम वाली जगहों पर घूमने भी जाते हैं। अगर आपको भी अपने साथी के लिए इस जिन को खास बनाना है तो आप यहां से टेडी डे स्पेशल शायरी देख सकते हैं।
1) काश मेरी जिंदगी में भी वो हंसी पल आ जाए,
किसी के आने से जीवन में बहार आ जाए,
टेडी की तरह जो मुझे लिपटा ले सीने से,
और मुझे उससे प्यार हो जाए।
Happy Teddy Day 2025
2) इतना महंगा टेडी बियर नहीं देखा हमने,
जिसे देखकर ही हम लुट गए।
क्या होगा अगर रख लेंगे इसे अपनी जिंदगी बना कर,
कहीं कंगाल ही न हो जाएं इसे पाकर।
नहीं मिला यह टेडी हमको तो भी हो जाएंगे तबाह,
तो चलो कंगाल होने की जगह कर लेते हैं थोड़ी वफा।
Happy Teddy Day 2025
3) तुम दूर हो, इसका एहसास हो जाए कम,
कुछ अपने जैसा भेज दो, जो कर दे तुम्हारी कमी को कम,
टेडी बियर को बाहों में भरकर सोते हैं,
और तुम्हें याद कर रोते हैं।
Happy Teddy Day 2025
4) टेडी सा मुलायम दिल मेरा,
भेज रहा हूं संभालकर रखना
जब आए प्यार मुझपर
मेरे दिए टेडी को हग कर लेना
Happy Teddy Day 2025
5) मेरी मोहब्बत का एक ही उसूल है,
तू मुझे मिले न मिले, मगर हर हाल में कबूल है,
टेडी बीयर ही बना ले मुझे अपना,
तेरे बिना यह जीवन फिजूल है।
Happy Teddy Day 2025
6) काश मेरी जिंदगी में भी, वो खूबसुरत पल आए
मेरा टेडी मिलते ही जानम आपको मुझसे प्यार हो जाए
Happy Teddy Day 2025
7) हजारों गम हैं इस दुनिया में,
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर,
मेरा टेडी बियर है तू,
और मैं तेरा प्यार।
Happy Teddy Day 2025
8) आजकल हम हर टेडी को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें, हमें तो हर टेडी में वो ही नजर आते हैं
Happy Teddy Day 2025
9) यादों के पिटारे से आज निकला है एक टेडी बियर,
भेज रहे हैं तुम्हारे पास यह डियर,
पसंद आ जाए तो भर लेना अपनी बाहों में,
और कर लेना हमको अपने नियर।
Happy Teddy Day 2025
10) पहली नजर में तुमसे हो गया है हमें प्यार,
टेडी बियर बनकर तुम मेरे जीवन में लाए हो बहार,
अब मत जाना छोड़कर हमको कहीं और,
तोड़ कर मेरे प्रेम की डोर।
Happy Teddy Day 2025
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited