Happy Propose Day Shayari 2025: प्रपोज डे पर पार्टनर को भेजें ये टॉप 10 खूबसूरत शायरी, शायराना अंदाज में करें प्यार का इजहार
Happy Propose Day 2025 Shayari (प्रपोज डे की शायरी, हिंदी में): आज प्रपोज डे है। इस खास दिन पर लोग एक दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं। ऐसे में अगर आप शायराना अंदाज में प्रपोज करना चाहते हैं तो यहां से मदद ले सकते हैं।

Happy Propose Day 2025 Shayari In Hindi To Share And Download
Happy Propose Day 2025 Shayari (प्रपोज डे की शायरी, हिंदी में): शुक्रवार, 7 फरवरी के साथ ही वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में आज 8 फरवरी को प्रपोज डे है। ये वही दिन है जब लोग अपना हाल ए दिल बयां करते हैं। अगर आप किसी को पसंद करते हैं और आजतक उनसे अपने दिल की बात नहीं कह पाए हैं तो आज वो खास दिन है जब बात की जा सकती है। वहीं, अगर प्यार का इजहार शायराना अंदाज में हो तो बात बन भी सकती है। यहां से आप प्रपोज डे स्पेशल शायरी, रोमांटिक लाइन्स देख सकते हैं।
Propose Day Shayari In Hindi For Husband-
1) कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
Happy Propose Day Love
2) तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
Happy Propose Day My Love
3) कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पर मुझे प्यार आता है!
Happy Propose Day Jaan
Happy Propose Day Wishes Shayari-
4) फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!
Happy Propose Day 2025
5) मेरे साथ कुछ दूर चलो,
अपने दिल की सारी कहानी कह देंगे।
समझ न पाए जिस बात को तुम आंखों से,
उसे हम अपनी जुबां से कह देंगे।
Happy Propose Day Baby
6) आज प्रपोज डे है और मैं चाहता हूं कि, तुम्हारी हर हंसी की वजह बन सकूं,
तुम्हारे आंसुओं को कम कर सकूं,
मेरा हर दिन तुम्हारे साथ इसी तरह गुजरे,
यही मेरी ख्वाहिश और मेरी आरजू है।
Happy Propose Day Wifey
7) दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day Sona
Happy Propose Day Shayari For Love-
8) दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू भरोसा मुझे अपने साथ का,
तो अपनी सांसे तुझे दे दूं!
Happy Propose Day Love
9) मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है!
Happy Propose Day 2025
10) दिल मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
दबी हुई मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
जब से देखा है मैंने तुझे ओ सनम,
ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता है।
Happy Propose Day Jaana
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited