Best Friend Birthday Wishes 2025: जिगर के छल्ले के बर्थडे को बनाएं यादगार, इन खास संदेशों से दें जन्मदिन की बधाई, बाटे खुशियां और मुस्कान

दोस्ती एक अनोखा बंधन हैं। दोस्ती जीवन की मिसाल है जो हर सुख-दुःख में साथ रहती है और हमारी मदद कर हौसला बुलंद करती हैं। उम्र का कोई भी पड़ाव हो, बचपन, जवानी या बुढ़ापा, दोस्ती हर दौर में साथ निभाती है और काम आती है।

Best Friend Birthday Wishes 2025

Best Friend Birthday Wishes 2025

जन्मदिन किसी का भी हो, मन में जोश और उत्साह की लहर जरुर ही उठती है। जन्मदिन सौगात लाता है खुशियों और उमंगों की और अगर बर्थडे हमारे दोस्त का हो तो बात कुछ अलग ही बनती हैं। शब्द बहुत से असर छोड़ते है और किसी को शुभकामनाएं देनी हो तो शब्द खास ही चुनने पड़ते हैं।

करें इस तरह से अपने दोस्तों को बर्थडे विश –

1.जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार, तेरा साथ रहे हमेशा हमारे साथ।

2.तेरे जन्मदिन पर दिल से दुआ है मेरी, खुशियों से भरी रहे तेरी जिंदगी।

3.यारी का रिश्ता यूं ही बना रहे, जन्मदिन पर खुशियों का उपहार मिले।

4.तेरे जन्मदिन की बधाई मेरे दोस्त, तू हमेशा रहे खुशियों से रोशन।

5.जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ, दोस्ती में यूं ही बनी रहे गर्माहट।

6.जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, प्यारे दोस्त। साल दर साल खुशियाँ बढ़ें, हर ख्वाब हो पूरा, हर दिन नई उमंग मिले। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दोस्त!

7.तुम्हारी दोस्ती में जो खुशी है, वो दुनिया की किसी और चीज़ में नहीं। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ!

8.तुम्हारे हर सपने की मंज़िल को पा सको, जीवन में हर खुशी को महसूस कर सको। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दोस्त!

9.जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त! दुआ करते हैं तुम्हारी हर दुआ कबूल हो, खुशी के हर पल तुम्हारे नाम हो।

10.तेरी मुस्कान से रोशन है मेरा हर दिन, तू रहे खुश, ये ही मेरी दुआ है। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ, मेरे दोस्त!

दोस्त के जन्मदिन पर पेश करें यह शायरियां –

1.आज ही के दिन…

एक चांद उतर के आया था…

ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से

आज एक नूर बनाया था।

जन्मदिन मुबारक हो

2.कुछ सोचने बैठता हु तो

तेरा ही ख्याल आता हैं

कुछ बोलना चाहता हु तो

तेरा ही नाम आ जाता हैं

कब तक छुपाऊ

अपने मन की बातो को

तेरी हर बात पर मुझे

प्यार आ जाता है

3.आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,

खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,

खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,

आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।

4.दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है,

तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,

तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है,

पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है!

5.जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से,

ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,

यही दुआ है मेरी रब से।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited