नया साल शुरू होने वाला है। साल 2020 नई उम्मीदें और नए सपने लेकर आ रहा है। इस खुशी के मौके पर हम सभी अपने दोस्तों और परिवार वालों को उपहार देकर खुश करना चाहते हैं।
हो सकता है कि आपने तय कर लिया हो कि आप अपने करीबियों को क्या गिफ्ट देना चाहते हैं, लेकिन अगर आप उनमें से हैं जो अभी तक यह डिसाइड नहीं कर पाए हैं कि किसके लिये क्या खरीदें तो परेशान होने की जरूरत नही है। हम आपको बता रहे हैं बेहतरीन न्यू ईयर गिफ्ट आइडियाज-
स्किन केयर गिफ्ट बॉक्स
अगर आप अपनी सिस्टर, फीमेल कलीग या फ्रेंड को एक काम का गिफ्ट देना चाहते हैं तो स्किन केयर से जुड़े गिफ्ट हैंपर्स दे सकते हैं। इस गिफ्ट बॉक्स में साबुन, शैंपू, इंसेंस स्टिक, मॉइश्चराइजर और लोशन आदि पैक किये हुए होते हैं। आपको ये गिफ्ट हैंपर्स अपने बजट में ऑनलाइन मिल जाएंगे।
खूबसूरत प्लांट
हमारा देश प्रदूषण की मार झेल रहा है। ऐसे में आप अपने दोस्त को एक खूबसूरत प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में तरह तरह के प्लांट आते हैं जिन्हें बेहद कम पानी की आवश्यकता होती है। आप अपने दोस्त को एयरप्योरिफाइंग प्लांट दे सकते हैं।
कुशन या कुशन कवर्स
यदि आपके फ्रेंड या परिवार के किसी सदस्य को घर सजाने का शौक हो तो उसे सीक्वेन स्टाइल का कुशन कवर दे सकते हैं। ये ट्रेंडी होने के साथ साथ उनके पूरे घर को नया लुक प्रदान कर देंगे।
डेकोरेटिव आइटम्स
न्यू ईयर के मौके पर आपको ऑनलाइन काफी ऐसी चीजें मिल जाएंगी जिसे आप गिफ्ट करना चाहते होंगे। डेकोरेटिव आइटम्स में आप कांच की लाइटिंग बोतल, बुद्धा की मूर्ति, फोटो फ्रेम या फिर शो पीस आदि दे सकते हैं, जो अपनों को पसंद आएंगे।
चॉकलेट
नए साल पर चॉकलेट से अच्छा तोहफा कुछ नहीं हो सकता। चॉकलेट हर किसी को पसंद होती है। ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों को नए साल पर गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो आप उन्हें चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं।