हर साल एक तरह से ही क्रिसमस की पार्टी का आयोजन करते हुए आप थक गए हैं तो आपको कुछ अलग जरूर ट्राई करना चाहिए। घर में पार्टी ऑर्गेनाइज करना बहुत कठिन नहीं होता लेकिन अगर बात ऑफिस की हो तो ये बहुत ही मुश्किल टॉस्क होता है।
ऑफिस में हर किसी को पार्टी पसंद आए और लोग इंज्वाय करें, इसके लिए कुछ खास तरह से पार्टी ऑर्गेनाइज करनी होगी। ऑफिस में पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए आपको कुछ डिफरेंट थीम पर फोकस करना चाहिए। तो आइए आज कुछ ऐसे ही थीम के बारे में जानें जो न केवल घर बल्कि ऑफिस में भी बहुत पसंद की जाएगी।
क्रिसमस थीम पार्टी, जो फन देंगी अनलिमिटेड
1. रेस पार्टी थीम
इस थीम पार्टी में आप रेस का आयोजन करें और रेस के एंड में कुछ ऐसी चीजें रखें जिसे एकत्र करने या वर्क करने में वक्त लगे। इस रेस का एंड तब हो जब कंटेस्टेंट काम पूरा कर दोबारा रेस लगाते हुए अपनी जगह पर पहुंचे। पहले जो पहुंचेगा वो टॉस्क जीतेगा। इसके अलावा आप ऐसे गेम ऑर्गेनाइज करें जहां रेस के बाद कोई टास्क कराया जाए और
टॉस्क में कुछ अमेजिंग वर्क दिया जाए। इसके बाद पार्टी में स्नेक्स या डिनर का मजा लेना बहुत मजेदार होगा क्योंकि लोगों के पास गेम से रिलेटेड कई बातें और फन होगा।
2. फनी ड्रेसिंग टॉस्क थीम
फनी ड्रेसिंग थीम में आप पार्टी में कुछ अपनी तरफ से ऐसे फनी ड्रेस तैयार रखें जो इंप्लाइज को पहनाने के काम आएंगे। पार्टी के लिए कुछ खास टॉस्क तैयार करें और हर इंप्लाइज के को इसमे शामिल करें और उन्हें टॉस्क के अनुसार ड्रेस दें। ये बहुत ही फनी होगा और लोग इसे इंज्वाय करेंगे। इससे ऑफिस में एक स्वस्थ माहौल भी बनेगा।
3. मिमिकरी थीम पार्टी
क्रिसमस पर आप मिमिकरी थीम पार्टी ऑर्गेनाइज करें। ये आपके ऑफिस के माहोल को बहुत ही मजेदार बना देगा। कोशिश करें कि इसमें हर कोई शामिल हो और ये मिमिकरी सभी को इंज्वाय करें। किसी के पर्सनल ईशू पर मिमिकरी न करें। इसमें आप ऑफिस के इंप्लाइज की मिमिकरी करें तो बहुत ही मजेदार हो सकता है।
4. फूड फन थीम पार्टी
इस पार्टी आप कुछ ऐेसे फूड्स को रखें जिससे आप कुछ कांप्टिशन करा सकें। जैसे गोलगप्पा खाने या बिस्किट के पैकेट खत्म करने का कांप्टिशन करें। आप चाहें तो इस कांप्टिशन को अकेले कराएं या टीम बनाकर इसे पूरा करें।
5.थीम बेस्ड ड्रेस
इस पार्टी में आप चाहे तो अपने इंप्लाइज को किसी खास ड्रेस थीम में आने को कह सकते हैं। इसके लिए आप कुछ खास ड्रेस कोड रख दें और इससे जुड़े कुछ गेम या टॉस्क तैयार करें और पार्टी में फन क्रियेट करें।
ये कुछ ऐसे आइडिया हैं जिन्हें आप खुद कस्टमाइज कर और क्रियेटिव और फनी बना सकते हें।