5 Best Hair Mask: फुलझड़ी जैसे चमकेंगे बाल, आजमाएं ये 5 होममेड हेयर मास्क, घर पर ही देगा पार्लर जैसा शाइन
5 Best Hair Mask: दिवाली के दिन नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में महिलाएं चाहती हैं कि दिवाली के दीए की रौशनी में उनके बाल भी शाइन करें और हर किसी का ध्यान उनपर भी रहे। आज हम आपको ऐसे 5 हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपके बाल में चमक आती है।
Best Hair Mask For Shiny Hair
5 Best Hair Mask: दिवाली की तैयारियां काफी तेजी में चल रही हैं। घर की साफ सफाई के साथ महिलाएं अपने चेहरे और बाल पर भी खूब ध्यान दे रही हैं। आखिर दिवाली की पार्टी में खूबसूरत जो दिखना होता है। आजकल के धूप-धूल और पॉल्युशन बालों की चमक छिन लेते हैं और उन्हें बेजान बना देते हैं। आप इसके लिए पार्लर जाकर ट्रिटमेंट ले सकती हैं लेकिन पार्लर में भी कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 5 घर पर बनने वाले 5 हेयर मास्क के बारे में बताएंगे। इन हेयरमास्क को घर पर बनाकर ही आप अपने बालों की शाइन वापस ला सकती हैं।
1. मेथी और दही का पैक
मेथी और दही के इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले मेथी के कुछ दानों को रात भर के लिए पानी में भीगो दें। फिर सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और इसमें बराबर मात्रा में दही मिक्स करें। इस पैक को स्कैल्प और बालों पर 25 मिनट के लगभग लगाएं, फिर बाल धो लें। इससे बाल शाइनी हो जाते हैं।
2. गुड़हल के फूल से बना पैक
इस पैक को बनाने के लिए गुड़हल की कुछ पत्तियों को पानी के साथ पीसकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसमें कुछ बूंद टी ट्री ऑयल की मिक्स करें। अब तैयार पैक को स्कैल्प और पूरे बालों पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए बालों पर लगाएं रखें और फिर वॉश करें।
3. अंडे और ऑलिव ऑयल का पैक
इस पैक को बनाने के लिए आप एक अंडे के वाइट पार्ट में एक बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करें। इसे रुई की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से हेयर वॉस कर लें। अंडे का सफेद भाग आपके बालों को नेचुरल प्रोटीन देगा, जिससे बाल मजबूत होंगे।
4. प्याज और कोकोनट ऑयल का पैक
यह पैक हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए सबसे इफेक्टिव पैक है। इसे बनाने के लिए एक प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें। इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। मिक्स को अपने स्कैल्प सहित बालों पर लगाएं। इसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर हेयर वॉश कर लें।
5. एलोवेरा और शहद का पैक
एलोवेरा बालों के लिए काफी फायदेमंद है और इसमें हेयर फॉल कंट्रोल करने की पॉवर है। इस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच केमिकल फ्री एलोवेरा जेल में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। तैयार पैक को अपने बालों के साथ ही स्कैल्प पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए लगाएं रखें और फिर धो दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Shaadi Ki Shopping: सेल सेल सेल....अब 2000-5000 में मिल जाएगी सिद्धार्थ-शाहिद वाली शेरवानी, मनीष-सब्यसाची के लगे हजार में बाजार
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa Wishes: मम्मी पापा को खास अंदाज में दें सालगिरह की मुबारकबाद, भेजें ये एनिवर्सरी विशेज, कोट्स, मैसेज
Happy Birthday Wishes to Ex: अपनी एक्स के बर्थडे को बनाएं खास, पुराने प्यार के जन्मदिन पर भेजें ये शानदार संदेश
Ada Jafri Shayari: जिस की जानिब 'अदा' नज़र न उठी, हाल उस का भी मेरे हाल सा था, पढें अदा जाफरी के चंद खूबसूरत शेर
डार्क सर्कल्स खूबसूरती में लगा रहा है सेंध, तो आज ही अपना लें ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा छुटकारा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited