UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश सरकार में वन रक्षक के 709 पदों पर नौकरी, मात्र 25 रुपये है आवेदन शुल्क

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 709 वन रक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 10 अक्टूबर, 2023 तक या उससे पहले upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023

वन रक्षक के 709 पदों पर नौकरी (image - canva)

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 709 वन रक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर, 2023 तक या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर, 2023 से शुरू होगी, जिन पर 18 से 40 वर्ष की आयु वाले लोग आवेदन कर सकेंगे।

जारी नोटिस के अनुसार, कुल 709 में से 693 फॉरेस्ट गार्ड के पद भरे जाएंगे जबकि 16 वाइल्डलाइफ गार्ड के पद भरे जाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन वन एवं वन्यजीव विभाग में भर्ती अभियान के माध्यम से भरा जाएगा।

UPSSSC Forest Guard 2023 के लिए 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा, जबके फॉर्म में संसोधन करने का भी मौका होगा। उम्मीदवार 17 अक्टूबर 2023 तक संशोधन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को upsssc.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

वन रक्षक भर्ती के लिए योग्यता क्या है?वन रक्षक भर्ती के लिए स्टेट बोर्ड से 12वीं या मान्यता प्राप्त संस्था से इसके समकक्ष परीक्षा पास करना जरूरी है।

वन रक्षक के पदों पर आवेदन के लिए कितनी है फीस?

वन रक्षक भर्ती 2023 के तहत सभी वर्गों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वन रक्षक के कुल पदों में 333 अनारक्षित, 189 अनुसूचित जाति, पांच अनुसूचित जनजाति, 97 अन्य पिछड़ा वर्ग और 69 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए पद हैं। इसी तरह वन्य जीव रक्षक में अनारक्षित वर्ग के 8, अनुसूचित जाति 3, पिछड़ा वर्ग के 4 और आर्थिक रूप से कमजोरों के लिए 1 पद है।

UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

फ़ॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, उसके बाद शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited