UPPCL Bharti 2022: यूपी बिजली विभाग में जॉब के लिए 209 पदों पर मौका, बिना देर करें आवेदन

UPPCL Recruitment 2022: यूपीपीसीएल ने 8 नवंबर से असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in की मदद से आवेदन किया जा सकता है और उम्मीदवार आधिकारिक जानकारी के लिए भी यहां पर चेक कर सकते हैं।

UPPCL Recruitment 2022

UPPCL भर्ती 2022

UPPCL Job Vacancy Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड यूपीपीसीएल की ओर से नवंबर से सहायक लेखाकार पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार upenergy.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 28 नवंबर रखी गई है। परीक्षा को लेकर संभावित डेट जनवरी 2023 का दूसरा सप्ताह रखा गया है।

यूपीपीसीएल भर्ती 2022 वैकेंसी विवरण: यह भर्ती अभियान 209 वैकेंसी को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से 92 वैकेंसी अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, 20 वैकेंसी ईडब्ल्यूएस के लिए हैं, 51 वैकेंसी ओबीसी श्रेणी के लिए हैं, 41 वैकेंसी एससी के लिए हैं और 5 वैकेंसी एसटी वर्ग के लिए हैं।

यूपीपीसीएल भर्ती नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक- UPPCL Recruitment 2022

UPPCL भर्ती 2022 आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसी उम्र सीमा के अंदर उम्मीदवारों की उम्र होनी चाहिए।

यूपीपीसीएल भर्ती 2022: आवेदन कैसे करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, 'वैकेंसी/रिजल्ट' पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद, सहायक लेखाकार पदों को लेकर आवेदन लिंक को क्लिक करें।
  4. रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
  5. डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए, फीस भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
  6. डाउनलोड करके एक प्रिंटआउट निकाल लें।

यूपीपीसीएल भर्ती 2022 आवेदन फीस: एससी / एसटी आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क ₹826 है, जबकि अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए फीस 1180 रुपये रखी गई है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in को चेक करते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited