SSC MTC & Havaldar Result 2022: नहीं होगी एसएससी एमटीएस और हवलदार के रिजल्ट में देरी, आयोग ने की पुष्टि
SSC MTC & Havaldar Result 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार का रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। आयोग ने 2 अगस्त 2022 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 7 अगस्त तक का समय दिया गया था।
यहां चेक करें एसएससी एमटीएस 2022 रिजल्ट
सीबीटी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए डिस्क्रिप्टिव पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं हवलदार के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीबीटी के बाद, को शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) शारीरिक मानक परीक्षा (PST) के दौर से गुजरना होगा। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, कार्यालयों व संघ राज्य क्षेत्रों में ग्रुप सी के 3 हजार 698 रिक्तियों को भरा जाएगा। वहीं केंद्रीय नारकोटिक्ट ब्यूरो के हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को 85 से 90 अंक चाहिए होंगे, वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 75-80 अंक, पिछड़ा वर्ग के लिए 75-80 और अनुसूचित जाति के लिए 70-75, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 65-70 अंक निर्धारित किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद नीचि दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
जानें कब तक जारी होंगे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम और आंसर-की
SSC MTC & Havaldar Result 2022, यहां करें चेक
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर SSC MTS Result 2022/SSC Havaldar Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां ctrl+f Press कर अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
एसएससी हवलदार पीईटी परीक्षा के लिए मानदण्ड
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के हवलदार के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शारीरिक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। सपसे पहले अभ्यर्थियों को 15 मिनट में 1600 मीटर की दूरी तय करनी होगी। इसके बाद 30 मिनट के भीतर 8 किलोमीटर साइकिल चलाकर टास्क पूरा करना होगा। जबकि महिला अभ्यर्थियों को 20 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी तय करनी है और 30 मिनट में 3 किलोमीटर साइकिल का टास्क पूरा करना है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited