Safai Karmchari Recruitment 2023: सफाई कर्मचारी के 13164 पदों पर बिना परीक्षा के डायरेक्ट भर्ती, तुरंत करें अप्लाई

Safai Karmchari Recruitment 2023: राजस्थान सरकार ने सफाई कर्मचारी के 13 हजार 164 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सफाई कर्मचारी के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएसओ पोर्टल के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।

Updated Jun 9, 2023 | 12:59 PM IST

Safai Karmchari Recruitment 2023: सफाई कर्मचारी के 13 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी

Safai Karmchari Recruitment 2023 : राजस्थान सरकार में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। हाल ही में राजस्थान कर्मचारी भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सफाई कर्मचारी के 13164 पदों की रिक्तियों पर भर्ती ( Safai Karmchari Bharti ) की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले इन पदं की रिक्तियों पर भर्ती कर ली जाएगी।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन ( Safai Karmchari Vacancy 2023 ) कर सकेंगे। यहां आवेदन के लिए लिंक 16 जून 2023 से एक्टिव कर ( sarkari Naukri 2023 ) दिया जाएगा।
बता दें इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां राजस्थान के 19 नये जिलों में की जाएगी। यहां आप शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया व आयु सीमा से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Safai Karmchari Bharti 2023 : शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान सरकारी के सफाई कर्मचारी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। सीथ ही एज रिलेक्सेशन के आधार पर यहां उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

Safai Karmchari Vacncy 2023: कैसे करें आवेदन

राजस्थान सफाई कर्मचारी के पदों पर आवेदन करने के लिए अब्यर्थी पास के ई मित्र केंद्र या एसएसओ पोर्टल के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां होमपेज पर जाकर Rajasthan Safai Karmchari Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड एसएमएस के जरिए आपके फोन पर आ जाएगा। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए अपने सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।

Safai Karmchari Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

खास बात यह है कि, सफाई कर्मचारी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर डायरेक्ट किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख से जुड़े रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स ( jobs News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अगली खबर