How to Become SP, DSP: 12वीं के बाद कैसे बनें एसपी, जानें चयन प्रक्रिया, सैलेरी से लेकर संपूर्ण जानकारी

How to become SP In UP, Bihar, Assam, Maharashtra: सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस एक जिला स्तर का पुलिस अधिकारी होता है। लाखों युवा इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आप पुलिस विभाग में कैसे एसपी, डीएसपी बन देश सेवा कर सकते हैं। साथ ही आप जान सकते हैं कि, इस पद पर उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाता है।

UPSC IPS Exam Eligibility, Qualification

कैसे बनें एसपी या डीएसपी अधिकारी, जानें योग्यता

How to become SP In UP, Bihar, Assam, Maharashtra: पुलिस विभाग में एसपी या डीएसपी के पद पर पहुंचना युवाओं के लिए सपने से कम नहीं है। बता दें कि एसपी यानी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस जिला स्तर का पुलिस अधिकारी (How to become SP After 12th) होता है। इस पद को पाने के लिए अधिकतर युवा पीढ़ी कड़ी से कड़ी मेहनत करने को तैयार रहते हैं। हालांकि युवाओं के मन में हमेशा एक सवाल रहता है कि, एसपी बनने के लिए हमारे अंदर क्या योग्यता होनी चाहिए? कौन सी परीक्षा में पास होना होगा? ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपके इन सभी सवालों के जवाब देंगे।

UPSC IPS Exam Qualification, कौन सी परीक्षा में होना होगा पास?

एसपी बनने का सपना पूरा करने के लिए यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर लाना अनिवार्य है। बता दें कि इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक के आधार पर पद आवंटित किए जाते हैं। टॉप रैंक लान वाले अभ्यर्थियों को डीएम का पद दिया जाता है। वहीं आईपीएस की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को एसपी के पद पर तैनात किया जाता है। ध्यान रहे बिना यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई किए आपका ये सपना पूरा नहीं हो सकता।

UPSC IPS Exam Syllabus, Paper Pattern, परीक्षा पास करने के नियम, पेपर पैटर्न

एसपी यानी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देना होता है। इसमें पास होने के बाद मुख्य परीक्षा देनी होती है। फिर इंटरव्यू क्लियर करने के बाद अंतिम चरण यानी फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

UPSC IPS Exam Eligibility, परीक्षा के लिए योग्यता

यूपीएससी आईपीएस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके अलावा सिविल सर्विस परीक्षा में आईपीएस पदों के लिए शारीरिक योग्यता भी निर्धारित है। जहां, पुरुष उम्मीदवार के लिए हाइट 165 सेंटीमीटर और सीना 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। वहीं, महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर और सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।

प्रमोशन के बाद बन सकेंगे डीएसपी

परीक्षा क्वालीफाई करने के 2 साल बाद आपका प्रमोशन होगा। पहले आप डीएसपी बनेंगे फिर परफॉर्मेंस के आधार पर आप एसपी भी बन सकते हैं। हालांकि, आप राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं को भी क्लियर कर एसपी या डीएसपी बन सकते हैं। लेकिन, इसमें प्रमोशन मिलने में देरी हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | सरकारी नौकरी (sarkari-naukri News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited