नई दिल्ली : फिल्म निर्माता करण जौहर के पार्टी वीडियो पर विवाद पैदा हो गया है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता एवं विधायक मजिंदर सिरसा ने इस पार्टी में शामिल फिल्मी कलाकारों पर युवकों में 'ड्रग्स' का बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। सिरसा का दावा है कि इस वीडियो में जो फिल्मी सितारे नजर आए हैं उन्होंने 'ड्रग्स' ले रखी है और इस तरह से 'नशे' का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए। दरअसल, करण जौहर ने कुछ दिनों पहले एक पार्टी दी थी और इस पार्टी में दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, विकी कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, अयान मुखर्जी सहित अन्य बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए थे। करण ने इस पार्टी का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सिरसा ने इसे शेयर करते हुए लिखा 'उड़ता बॉलीवुड! कल्पना बनाम वास्तविकता! देखिए, बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां कैसे ड्रग्स लेने के बाद नशे का प्रदर्शन कर रही हैं। यह ड्रग्स संस्कृति को बढ़ावा है। मैं ड्रग्स लेने वाले इन कलाकारों के खिलाफ अपनी आवाज उठाता हूं।' सिरसा ने पार्टी में शामिल कलाकारों को अपनी पोस्ट में टैग भी किया है। सिरसा का दावा है कि वीडियो में नजर आने वाले बॉलीवुड के कलाकारों ने 'ड्रग्स' लिया है लेकिन टाइम्स नाउ सिरसा के दावे की पुष्टि नहीं करता।
वहीं, कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने सिरसा के दावे को खारिज किया है। देवड़ा ने अपनी ट्वीट में कहा, 'उस शाम इस पार्टी में मेरी पत्नी भी मौजूद थीं और वह वीडियो में मौजूद भी हैं। इस पार्टी में किसी ने भी ड्रग्स नहीं लिया था, इसलिए झूठ फैलाना और लोगों को बदनाम करना बंद करें। मुझे उम्मीद है कि आप बिना शर्त माफी मांगने का साहस दिखाएंगे।'
कांग्रेस नेता देवड़ा की माफी मांगने की सलाह पर सिरसा ने जवाब दिया है। सिरसा ने कहा, 'न तो मैं मिलिंद देवड़ा और न ही उनके परिवार को जानता हूं। मैंने यह वीडियो किसी को परेशान करने के लिए जारी नहीं किया है बल्कि यह वीडियो उन बॉलीवुड स्टार्स के चेहरे से नकाब उतारने के लिए है जिन्होंने हमारे युवकों को ड्रग का आदी बताकर उन्हें बदनाम किया है! मैं इन नशेड़ियों से कभी माफी नहीं मागूंगा।'
बता दें कि सिरसा की एक तस्वीर खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ सार्वजनिक हुई है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद वह विवादों में आ गए। हालांकि, विवाद के तूल पकड़ता देख सिरसा ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी कि चावल के साथ उनकी तस्वीर जबर्दस्ती ली गई। उन्होंने कहा, 'मैं भारत विरोधी लोगों से नहीं मिलता हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।