नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब घरेलू उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी है, इससे पहले सरकार ने रेल सेवाओं पर रोक लगा दी थी। यह निर्णय कल रात 12 बजे से लागू हो जाएगा यानि रात 12 बजे तक पहुंचने वाली फ्लाइट्स को ही लैंडिंग की अनुमति होगी। देश भर में रोज लगभग सात हजार उड़ाने भरी जाती हैं जिनमें लाखों यात्री सफर करते हैं। सरकार ने इस निर्णय से कॉर्गो सेवा को बाहर रखा है।
नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक, 'विमानन कंपनियों को अपने सभी घरेलू उड़ानों के यात्रियों को मंगलवार देर रात 11 बजकर 59 मिनट तक उनके गंतव्य पर छोड़ना होगा। घरेलू मालवाहक विमानों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।'
कई देश उठा चुके हैं इस तरह के कदम
विश्व के 170 से अधिक देशों में यह वायरस दस्तक दे चुका है जिसकी वजह से कई देश कोरोना के चलते अपने यहां भी इसी तरह के कदम उठा चुके हैं। सोमवार को ही संयुक्त अरब अमीरात ने घोषणा की कि वह कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अपने यहां सभी यात्री विमानन सेवाएं दो सप्ताह के लिए निलंबित कर रहा है। इसमें वहां से हो कर आने जाने वाली दूसरे देशों की उड़ाने भी शामिल होंगी।
रेल सेवाओं पर पहले ही लगी थी रोक
इससे पहले सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए थे जिसमें रेल सेवाओं के अलावा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी।इसके अलावा कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन कर दिया है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके खिलाफ लड़ाई में मीडिया की गंभीरता और जागरूकता फैलाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आगे एक लम्बी लड़ाई है, जहां सामाजिक दूरी के बारे में जागरूकता, ताजा गतिविधियों एवं सरकार के निर्णयों के बारे में तेजी से सूचना पहुंचाना महत्वपूर्ण है ।
कोरोना वायरस के देश में अभी तक 430 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 9 की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। इसके अलावा दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, सहित कई राज्यों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला किया है। लॉकडॉउन के दौरान मेट्रो और रेल सेवाएं भी बंद रहेंगी।
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.