नई दिल्ली : देश और दुनिया में शुक्रवार (22 नवंबर) को कई खबरें सामने आई हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ छात्रों का धरना समाप्त हो गया है। हालांकि, छात्रों ने अपना धरना खत्म करने के पीछे शर्त रखी है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने अपने मुद्दों पर बीएचयू प्रशासन को जवाब देने के लिए 10 दिनों का समय दिया है। पढ़ें पूरी खबर-
BHU Feroze Khan Row : फिरोज खान की नियुक्ति के खिलाफ छात्रों ने खत्म किया धरना लेकिन रखी शर्त
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर फिरोज खान की नियुक्ति पर विवाद अभी थमा नहीं है कि इस बीच बेलुर स्थित रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर के संस्कृत विभाग में सहायक प्रोफेसर पद एक मुस्लिम अध्यापक की नियुक्ति हुई है। रमजान अली की मंगलवार को सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति हुई। पढ़ें पूरी खबर-
West Bengal : फिरोज खान विवाद के बीच आरकेएम कॉलेज के संस्कृत विभाग में मुस्लिम टीचर की नियुक्ति
AIMIM विधायक और असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद की सैदाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ओवैसी के खिलाफ इस साल 23 जुलाई को करीमनगर में एक सार्वजनिक बैठक में उनकी टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी खबर-
Akbaruddin Owaisi: इस टिप्पणी के लिए अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज
मौजूदा भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ इडेन गार्डन्स में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में इतिहास रच दिया। वो पिंक बॉल के साथ डे-नाइट टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबर-
इशांत शर्मा ने रचा इतिहास, बने पिंक बॉल टेस्ट में 5 विकेट झटकने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
यदि आप मार्केट में एक क्रेडिट कार्ड ढूंढ रहे हैं तो आपके सामने कई अलग-अलग तरह के क्रेडिट कार्ड आ सकते हैं। कैशबैक क्रेडिट कार्ड, रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड और ट्रेवल क्रेडिट कार्ड कुछ मुख्य कार्ड हैं। हर किस्म के कार्ड की अपनी कुछ विशेषताएं और लाभ होते हैं और उनका इस्तेमाल आम तौर पर किसी खास तरह के खर्च पर रिवार्ड पाने के लिए किया जाता है। पढ़ें पूरी खबर-
Rewards Credit Card: रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं? पहले जान लें ये जरूरी बातें
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 के ट्रेलर में कोटा शहर में रेप की घटना को दिखाया तो इस पर विवाद हो गया। कोटा शहर के लोगों ने इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किए और यह मामला कोटा के सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला तक पहुंचा।मामला गरमाने के बाद फिल्म के डायरेक्टर गोपी पुथरन ने फिल्म से कोटा के नाम को हटाने का फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर-
Mardaani 2 Controversy: मर्दानी 2 से हटेगा कोटा शहर का नाम, लोकसभा स्पीकर के दखल के बाद मेकर्स ने लिया फैसला
India News in Hindi (इंडिया न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें.